दोस्तो बीसीसीआई में इस समय कोई भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि बीसीसीआई में आखिर चल क्या रहा है । क्योंकि बीसीसीआई ने अचानक किस प्रकार कप्तानी विराट कोहली से ली है उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है ।
अभी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां पर साउथ अफ्रीका के साथ 3 – 3 Test ODIs की सीरीज खेली जायेंगी । जिसमें यह देखना दिलचस्प रहेगा कौन कौन खेलता है और कौन अच्छा प्रदर्शन करता है । जिससे टीम को मजबूती मिले ।
T 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का मनोबल नीचे गिरा है । भारतीय फैंस भी अपनी टीम से निराश है । अब भारतीय टीम भी अपने फैंस को निराश करना नही चाहेगी ।
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली ( कप्तान ), चेतेश्वर पुजारा , मयंक अग्रवाल , अजिंक्य रहाणे , श्रेयस अय्यर , प्रियांक पांचाल , हनुमा बिहारी , रविचंद्रन अश्विन , जयंत यादव , इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज , उमेश यादव , जसप्रीत बुमराह , शार्दुल ठाकुर
साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम
Dean Algar ( captain ) , Temba Bavuma , Sarel Erwee , Aiden Markram , Keegan petersen , Rassie van der dussen , George linde , wiaan Mulder , Marco Jansen , prenelan subrayen , Quinton De Kock , Kyle verrynne , Ryan rickelton, Kangiso Rabada , beuran Hendricks , keshav maharaj , lungi nagidi , anrich nortje , Glenton stuuman , sisanda magaya , Duanne Olivier
टेस्ट सीरीज का टाइम टेबल
दोस्तो भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है । जहां पर टीम को 2 सीरीज खेलनी है । एक टेस्ट और वनडे की । वैसे देखा जाए तो भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह सीरीज बहुत ही जरूरी है । जिससे वह अभी तक चल रहे आउट ऑफ फॉर्म में शायद अब वह फॉर्म में आ जाए । वह मुश्किल परस्थिति में ही कारगर साबित होते है ।
Team | Date | Time |
1. SA Vs IND | 26-30 Dec | 1:30 PM |
2. SA Vs IND | 3-7 Jan | 1:30 PM |
3. SA Vs IND | 11- 15 Jan | 1:30 PM |
वनडे सीरीज का टाइम टेबल
ODIs सीरीज का टाइम टेबल अभी से तय हो चुका है लेकिन अभी दोनो टीमों में से किसी ने भी अपनी टीम ODIs के लिए एलान नही किया है । जिससे हमें अभी कुछ भी अंदाजा नहीं है कि कौन कौन से खिलाड़ी टीम में शामिल होंगे । वनडे सीरीज का टाइम टेबल इस प्रकार है ।
Team | Date | Time |
1. SA Vs IND | 19 Jan | 2:00 PM |
2. SA Vs IND | 21 Jan | 2:00 PM |
3. SA Vs IND | 23 Jan | 2:00 PM |
आख़र विराट कोहली से क्यों छीनी कप्तानी ?
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एक सफल कप्तान और बेहतरीन बैट्समैन है । लेकिन बीसीसीआई के अनुसार यह बिल्कल हो अलग था । क्योंकि उनके पास अभी तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नही है । शायद इसी वजह से उनसे बीसीसीआई ने कप्तानी छीन ली है । विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेरे को कप्तानी छीनने से पहले मुझे बताया भी नही । बीसीसीआई सौरव गांगुली इस पर अपनी चुप्पी साधे हुए है । वहीं दूसरी तरफ वन डे और T20 में भारतीय टीम का नया कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल है । वहीं विराट कोहली के फैंस निराश है आखिर विराट कोहली से कप्तानी क्यों छीनी गई । लेकिन इस सवाल का जवाब हमें किसी की और से नही मिला है । आशा करते है भारतीय फैंस को उनके सवाल के जवाब जल्द ही मिल जायेंगे ।