हेलो दोस्तो , आज कल सभी को गेम खेलना बहुत पसंद है । ज्यादातर लोग अब अपना समय गेमिंग में ही बिताना चाहते है । जिससे उनके पास एक इंटरटेनमेंट का जरिया भी होता है । आपने ज्यादातर लोगों को देखा होगा कि या तो इंटरटेनमेंट में कॉमेडी शो या किसी गेम को देते है । वह गेम कोई सा भी हो सकता है । बहुत लोगों को free fire अच्छा लगता है तो बहुत सारे लोगों को bgmi पसंद आता है । यह लोगों के ऊपर है वह क्या पसंद करते है । लेकिन मुझे तो bgmi ही पसंद है ।
सभी मोबाइल bgmi को चला तो सकते है लेकिन वह स्मूथली। के साथ नही चला पाते है । और यदि आप अपने लिए एक गेमिंग डिवाइस लेने के बारे में सोच रहे है तो में आज आपको 10 डिवाइस बताऊंगा जिनमें से आप किसी भी डिवाइस को अपने बजट के अनुसार ले सकते है ।
गेमिंग फोन अच्छे प्राइस में और अच्छी कंपनी के भी होने चाहिए ।यदि आप कोई भी ऐरी वेरी कंपनी का मोबाइल ले लेते हो तो कोई गारंटी नहीं है कि वह कैसा परफॉर्म करेगा । में आपको एप्पल , वन प्लस , iqooo , Asus के मोबाइल ही रिकमेंड करूंगा ।
IQOO 7 Legend 5G Monster Inside
IQOO Z5

दोस्तो यह एक मिड रेंज गेमिंग स्मार्टफोन है । इसमें आपको प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 778G मिलता है । जो कि काफी अच्छा है । इसमें आपको 5000 mah की बैटरी के साथ 44 वॉट का फ्लैश चार्जिंग देखने के लिए मिलती है । इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया हुआ है । दोस्तो इस डिवाइस को iqoo ने अल्ट्रा गेमिंग का नाम दिया है। जो कि गेमिंग करने में बेहतर भी है । यह आपको मार्केट में 23990 का मिल जायेगा ।
Asus ROG 5
दोस्तो यह Asus के डिवाइस गेमिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है । क्योंकि यदि आप इनकी परफॉर्मेंस के बारे में बात करोगे तो बस करते ही राज जाओगे । यह आपसे पैसे तो लेते ही है परंतु आपको उतनी फैसिलिटी भी दी जाती है । इसमें प्रोसेसर में आपको स्नैपड्रेगन 888 ( sm8350) गेमिंग मिल जाता है । रीयर कैमरे में 64+13+5 में है और फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल मिल जाता है । इसकी बैटरी लाइफ की बात की जाय तो आपको इसमें 6000 mah की पावरफुल बैटरी मिल जाती है । इसमें आपको 8GB RAM 120 ROM देखने के लिए मिल जाती है । Asus Rog 5 आपको 50000 में देखने के लिए मिल जायेगा ।
Oneplus 9
दोस्तो OnePlus के स्मार्टफोन भी बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस देते है । में आपको रिकमेंड करूंगा कि आप OnePlus 9 फोन को एक बार जरूर देखे । प्रोसेसर में आपको स्नैपड्रेगन 888 मिलता है । इसकी स्टोरेज 8जीबी रैम और 128 जीबी रोम में है । इसके कैमरे को बात की जाय तो आपको इसमें 120 hz का रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले मिल जाती है । को कि गेमिंग के लिए एक बेहतर ऑप्शन है । जिससे गेमिंग में आपसे कोई भी दिक्कत नही होगी । OnePlus 9 आपको 49999 में मिल जायेगा ।
Iphone 13 pro
जहां मोबाइल की बात की जाय और एप्पल न आए तो ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि एप्पल से बड़ा कोई ब्रांड नहीं है । क्योंकि यह एक वैल्यू प्रदान करता है व्यक्ति को बड़े से बड़े लोगों के पास एप्पल का ही स्मार्टफोन मिलेगा । गेमिंग के मामले में भी आपको एप्पल परफॉर्मेंस परफेक्ट देता है । सभी competitive PUBG प्लेयर्स पर आपको एप्पल के ही प्रोडक्ट देखने के लिए मिलेंगे । आईफोन 13 प्रो की बात की जाय तो यह एक धांसू स्मार्टफोन है । लेकिन यह हर कोई ले सके इतना सस्ता भी नही है । इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो आपके इसमें सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिल जाती है । प्रोसेसर में आपको A 15 बायोनिक चिपसेट देखने के लिए मिल जाता है । जो एप्पल का लेटेस्ट चिपसेट है । आईफोन 13 प्रो आपको 169000 1TB स्टोरेज के साथ मिल रहा है ।
IPhone XR
दोस्तो मैंने आपको अपने अनुसार गेमिंग के बहुत सारे मोबाइल के बारे में बताया है । जिसमें से आप किसी भी स्मार्टफोन को खरीद सकते है । मैंने आपको सभी सही स्मार्टफोन बताए है । आप अपनी इनकम और काम के अनुसार किसी भी डिवाइस को ले सकते है । धन्यवाद