दोस्तो बॉलीवुड में एक से एक बेहतर मूवी दिसंबर और जनवरी में आने वाली है । बॉलीवुड में मनोरंजन , रोमांस , एक्शन , थ्रिलर सबकुछ देखने के लिए मिलता है । बॉलीवुड के पास सबसे ज्यादा fanbase है । बॉलीवुड में क्वालिटी को लेकर बहुत महत्व दिया जाता है । चलिए देखते है कौन कौन सी मूवी है जो दिसंबर और जनवरी में रिलीज होने वाली है ।
फिल्म 83
दोस्तो यह मूवी 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होने वाली है । इस मूवी में आपको रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में दिखाई दे रहे है । यह एक बड़ी मूवी है । इस मूवी में 1983 में हुए वर्ल्ड कप के ऊपर बनाया गया । कैसे कपिल देव की कप्तानी में हमने अपना पहला वर्ल्ड कप उठाया था । इस मूवी को बनाने में 4 साल लग चुके है । 4 साल का कठिन समय के बाद यह मूवी हमको कल सभी सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी । यह मूवी मेरे तरफ से बेस्ट है । ज्यादा जानने के लिए Read more
Ataramgi Re
यह अतरंगी मूवी भी 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होने वाली है । इस मूवी में आपको अक्षय कुमार , धनुष , सारा अली खान देखने के लिए मिल जाएंगी । इस मूवी में आपको ड्रामा , रोमांस दिखाया गया है । इस मूवी के डायरेक्टर आनंद राई है। उन्होंने इस मूवी में तमिल एक्टर को भी शामिल किया है । इस अतरंगी मूवी की स्टोरी में एक तमिल लड़का बिहार की एक लड़की से मिलता है, जो सदियों से चली आ रही प्रेम कहानी है। अलग-अलग समय से समानांतर में चल रहे दो रोमांसों की एक गैर-रैखिक कथा। और पढ़े
Jersey
जर्सी मूवी में आपको शाहिद कपूर मृनुर ठाकुर देखने के लिए मिल जायेंगे । इस मूवी को 31 दिसंबर 2021 को रिलीज होने वाली है । इस मूवी में और तमिल की जर्सी नाम की मूवी में कोई अंतर नहीं है । दरअसल बॉलीवुड साउथ इंडियन मूवी राइट्स खरीद लेता है । तभी वह आसानी से उसपर मूवी बनाते है । और करोड़ों रुपए छाप लेते है । इस मूवी के डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी है ।
RRR
यह एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर एक तमिल मूवी है । इसके डायरेक्टर SS राजामौली है । जिन्होंने बाहुबली जैसी धमाकेदार मूवी दी थी । इस मूवी में आपको राम चरण , जूनियर NTR , अजय देवगनऔर आलिया भट्ट दिखाई देंगी। इस मूवी को 1920 में दो लेजेंड्री फ्रीडम के बीच फाइटर के ऊपर है । यह मूवी 7 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली है । यह एक बड़ी मूवी है जिसे भारत और विदेश में एक साथ रिलीज किया जा रहा है ।
राधेश्याम
राधेश्याम मूवी 14 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली है । इसमें आपको एक्टर प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल में दिखाई देंगी। इस मूवी का बजट 350 करोड़ रुपए है । इस मूवी को राधा कृष्ण कुमार द्वारा डायरेक्ट की गई है । राधे श्याम एक आगामी भारतीय काल की विज्ञान-फाई रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे राधा कृष्ण कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है, जिसमें प्रभास और पूजा हेगड़े ने अभिनय किया है। फिल्म को तेलुगु और हिंदी भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। फिल्म यूवी क्रिएशंस, गोपी कृष्णा मूवीज और टी-सीरीज द्वारा निर्मित है।