भारतीय मीडिया में महात्मा गांधी की नोटों से तस्वीर हटाने की खबर दिखाई जा रही है । ऐसे में मुद्दा गरम हो सकता है । कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने दे सकती है । मीडिया में चल रही वायरल खबर में महात्मा गांधी जी की नोटों से तस्वीरें हटाकर रवेंद्र नाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम की लगाने का दावा किया गया है ।

आरबीआई ने दी जानकारी
भारत में नई नई खबर चलती रहती है । ऐसी ही यह खबर वायरल की गई है । ऐसे में आरबीआई ने सामने आकर यह बिल्कुल साफ किया है कि हम किसी भी तरह के नोटों से महत्मा गांधी की तस्वीरें हटाने की सोच भी नही रहे है । ऐसे में आरबीआई को प्रेस कान्फ्रेस कराकर इस बात का घंडन करना पड़ा कि करेंसी में कोई भी बाद
RBI clarifies: No change in existing Currency and Banknoteshttps://t.co/OmjaKDEuat
— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 6, 2022
रिपोर्ट में दी जानकारी
मीडिया में ये खबरें सामने आईं थी कि आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग, एंड मीटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) (वित्त मंत्रालय के अधीन) ने महात्मा गांधी, रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे कलाम वाले दो अलग अलग वाटरमार्क सेट्स को आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर दिलीप टी साहनी को भेजा है ताकि उसमं से एक चुन कर उसका प्रस्ताव सरकार के सामने रखा जा सके. रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में आरबीआई की इंटर्नल कमिटी ने महात्मा गांधी के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे कलाम के फेस वाले नोट छापने की सिफारिश की थी ।