टॉलीवुड स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में बिजी हैं। जिसकी वजह से फिल्म स्टार साउथ से लेकर नॉर्थ इंडिया तक जमकर इंटरव्यूज दे रहे हैं। आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नागा चैतन्य एक बेहद अहम किरदार निभाने वाले हैं। वो फिल्म में आमिर खान के दोस्त का किरदार निभाएंगे। इस वजह से एक्टर खासा सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म स्टार नागा चैतन्य ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु को लेकर एक हैरान कर देने वाली बात कही है। जिसके बाद एक बार फिर फैंस प्रार्थना करने लगे हैं कि ये दोनों अपने गिले-शिकवे भुलाकर फिर एक हो जाएं।
सामंथा रुथ प्रभु को गले लगाना चाहते हैं नागा चैतन्य
दरअसल, फिल्म स्टार नागा चैतन्य ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू के रैपिड फायर राउंड के दौरान पूछे गए एक सवाल में कहा कि अपनी एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु को गले लगाना चाहते हैं। फिल्म स्टार से दरअसल पूछा गया था कि अगर वो सामंथा को मिले तो क्या करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए फिल्म स्टार नागा चैतन्य ने कहा, ‘मैं हाय कहूंगा… उन्हें गले लगा लूंगा।’ नागा चैतन्य की इस बात ने एक्ट्रेस के भी फैंस का दिल जीत लिया है।
नहीं हटाना चाहते सामंथा संग शादी से जुड़ा टैटू
इतना ही नहीं, इस इंटरव्यू के दौरान फिल्म स्टार ने अपनी कलाई पर बने एक टैटू का भी जिक्र किया। जब उनसे उनके किसी क्रेजी फैन एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो फिल्म स्टार ने कहा कि कई फैंस टैटू गुदवा लेते हैं। वो कहना चाहेंगे कि ऐसा न करें। क्योंकि जिंदगी में आगे क्या बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। एक्टर ने बताया कि उनकी कलाई पर शादी की तारीख का गुदा टैटू है। तो क्या फिल्म स्टार ने इस टैटू को हटवाने के बारे में कभी सोचा? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा कि नहीं, उन्होंने ऐसा अभी तक नहीं सोचा है।