हीरो मोतोकोर्प ने लॉन्च की नई हीरो स्प्लेंडर + का नया मोडल, जाने फीचर्स और कीमत
हीरो मोतोकोर्प देश की सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कम्पनी है और अब हीरो अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया मोडल लॉन्च करने वाली है इस नए मोडल में कम्पनी ने बहुत सारे नए फीचर्स बाइक में ऐड किये है , कम्पनी ने इस बाइक को नए High Tech वर्जन Hero Splendor XTEC को भी लॉन्च कर दिया गया है
Hero Splendor Plus कलर वेरिएंट
अपनी दमदार परफॉरमेंस और डिज़ाइन के लिए जाने जाने वाली कम्पनी ने hero splendor के नए मॉडल को 6 कलर आप्शन में पेश किया है इन कलरों में में आपको पांच कलर पुराने देखने को मिलेंगे , जबकि छठवा कलर आप्शन के तौर पर सिल्वर नेक्सस ब्लू कलर पेश किया है , आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी हर महीने लगभग 2.5 लाख से भी ज्यादा बाइक बेचती है , एसा माना जा रहा है कि इस न्यू मोडल को आते ही बाइक की बिकने की गति तीव्र हो जाएगी ,

Hero Splendor Plus कीमत और insurance
हीरो बाइक की बेसिक वेरिएंट मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 70,658 रूपए है , वहीँ टॉप मॉडल तक की 72,978 तक पहुँच जाती है , हीरो कम्पनी की बाइक पर देश का हर बैंक finance सुविधा उपलब्ध करवा रहा है , हीरो स्प्लेंडर के इस मॉडल को खरीदने के लिए आपको ना मात्र डाउन पेमेंट राशि देकर बैंक से लोन ले सकते है , और बाकी राशि आप emi के रूप में साल से दो साल तक चुका सकते है .