TMC सांसद जवाहर सरकार प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मजाक उड़ा रहे है . जवाहर सरकार ने एक फोटो को एडिट करवाकर शेयर करते हुए tweet किया . फोटो में नरेन्द्र मोदी चीते की तस्वीरे खींचते दिखाई दे रहे है . नरेन्द्र मोदी जी ने बताया यह मेरा एक छोटा सा सौक है . में इसे अक्सर करता रहता हूँ .

TMC सांसद जवाहर सरकार ने लिखा ”सभी आंकड़ों पर ढक्कन रखना एक बात है लेकिन कैमरे के लेंस पर कवर रखना दूरदृष्टि है” यह देखते ही भाजपा कार्यकर्ता और नेता जवाहर सरकार को ट्रोल करने लग गए . बीजेपी नेता सुकांत मजुमदार ने सांसद जवाहर सरकार को रिप्लाई करते हुए कहा ” फर्क साफ़ दिखाई दे रहा है कि जो फोटो शेयर की जा रही है उसमें कैमरा nikon का और कवर canon का दिखाई दे रहा है . ” यह बिलकुल ही अवैध फोटो है जो किसी के द्वारा edit करके शेयर की गई है .
TMC सांसद को अपना ट्वीट बात बिगड़ने से पहले डिलीट कर दिया . बीजेपी नेताओं ने TMC नेता ममता बनर्जी से भी इस बात की शिकायत की उनसे कहाँ कि वह किसी ऐसे व्यक्ति को बेहतर तरीके से नियुक्त करें जिसके पास अल्प ज्ञान हो . अभी सांसद जवाहर सरकार ने प्रधानमंत्री जी से माफ़ी नहीं मागी है .
- सलमान खान ने बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर को अपग्रेड किया
- एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु को गले लगाना चाहते हैं नागा चैतन्य
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से 8 चीते हवाई मार्ग से मंगवाए गए . प्रधानमंत्री मोदी जी को बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के सभी ने मोदी जी को जन्मदिन की बधाई दी . प्रधानमंत्री जी ने भी अपने देश के लिए चीता मिशन चलाकर फिर से चीते पालने की सौगात दी .
दरअसल भारत में चीते की प्रजाती को विलुप्त घोषित कर दिया गया था . अब हमारे पास 8 चीते है जिससे इनका पुनः सुचालित तरीके से पला जायेगा और भारत के पास ज्यादा से ज्यादा चीते हो इसका लक्ष्य भी रखा गया है .