भारतीय टीम t 20 world cup 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं । भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 5 मैचों में से 4 मैच जीतकर ग्रुप 2 की टेबल टॉप के साथ सेमीफाइनल में पहुंची हैं । भारतीय टीम के इन दिनों सभी खिलाड़ी अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दे रहें हैं ।
सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को 1:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा । दोनों ही टीमें मजबूत स्थिति में है भारतीय टीम को बैटिंग लाइन अप में रोहित शर्मा के बल्ले से रन नही आ रहें हैं , टीम में कहीं पर भी कोई कमजोर जगह दिखाई नहीं देती लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने सीरीज में एग्लैंड के खिलाड़ी फीके फीके से दिखाई दिया थे ।
रिचर्ड कैटल ने अंपायर में भारत के खिलाफ आंकड़े
2013 चैंपियनशिप जीतने के बाद भारत ने कोई भी icc tournament नही जीता हैं । भारत ने कई टूर्नामेंट में अच्छा खेल भी दिखाया हैं , 2014 में भारत ने श्री लंका के खिलाफ t 20 world cup हार का सामना करना पड़ा था , 2015 में भारत ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में icc वन डे वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा था, 2017 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियनशिप ट्रॉफी में हार मिली , 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा ।
दरअसल इन सभी मैच के मोकों पर एक बात बिलकुल भी अलग नही हैं । इन मैचों में अंपायर में richard kettleborough थे , उन्हे फैंस अबकी बार अंपायर ना करने पर बधाई बांट रहे हैं । क्योंकि अभी तक उन्होंने जब जब भारत के बड़े मैचों में अंपायर की हैं भारत सभी मैचों को हारती आई हैं । इसलिए उन्हें फैंस रिचर्ड कैटल को भारत के लिए पनौती मान रहे हैं ।
richard kettleborough नहीं करेंगे अंपायरिंग
फैंस उन्हे ट्विटर पर ट्वीट करके भी ट्रॉल कर रहे हैं और यह खुशी भी मना रहें हैं कि भारत और एग्लैंड के बीच होने वाले मैच में वह अंपयारी नही करेंगे । उनके ट्वीट वायरल हो रहे हैं ।
2014 Ind Vs SL t20wc final
2015 Ind Vs Aus 50 over wc semi final
2017 Ind Vs Pak CT Final
2021 Ind Vs Nz WTC FinalIndia lost all those matches and Richard Kattleborough was umpire in it,luckily he's not this time.#richardkattleborough pic.twitter.com/hSqcQcTOfW
— Alok Mishra (@thenameis_alok) November 7, 2022
फैंस अपने अपने तरीके से मीम्स वायरल कर रहें हैं , भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल कोई उम्मीद लगाए हुए बैठे हैं दोनों मुल्कों के फैंस लेकिन उसके लिए दोनों ही टीमों को मैच जीतना होगा । यदि भारत और पाकिस्तान का फाइनल मैच होता है तो वह वाकई में बहुत रोमांचक हो जायेगा जिससे icc को काफी फायदा भी होगा ।
इसे भी पढ़ें :- T20 WC : मात्र एक गलती भारत के लिए खड़ी कर सकती है बड़ी परेशानी
इसे भी पढ़ें :- “कौन है रे ये पागल,” डीके ने खुलासा किया कि सौरव गांगुली को INDvsPAK के दौरान उन पर गुस्सा आया
दोनों मुल्कों के बीच आपसी मतभेद के कारण सीरीज नही खेली जाती हैं जिससे यह मैच और भी रोमांचक हो जाता है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल ही में पाकिस्तान में हो रहे आईसीसी टूर्नामेंट के लिए किसी सुरक्षित जगह पर करवाने का सुझाव आईसीसी को दिया था । इससे पाकिस्तान के सभी क्रिकेटर भारत के खिलाफ बॉयकॉट इंडिया का ट्रेंड चला रहे थे । उनका मानना है कि भारत आईसीसी के टूर्नामेंट को boy cott करें लेकिन टूर्नामेंट तो पाकिस्तान में ही होगा ।
This should be Ind Vs NZ or Ind Vs Pak 🥸 pic.twitter.com/zcFyKw6rpH
— Desh Raj Singh (@DeshRajLive) November 6, 2022
Most probably Ind vs Nz semi finals hone wala hai Guys uss match ka umpire ye to nahi hai na 🤒🤒? pic.twitter.com/UIOiGWLLti
— ARYAN_OP™ (@ARYAN__OP) November 1, 2022
फैन्स अपने अपने तरीके से finel की कयास लगाये बैठे हुए हैं . कुछ फैन्स चाहते हैं भारत और इग्लैंड में से भारत जीतकर फ़ाइनल में जाए और पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में से पाकिस्तान फ़ाइनल में जाए तो दोनों मुल्कों के बिच एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा . लेकिन ऐसा होना बहुत ही मुश्किल हैं पाकिस्तान को टूर्नामेंट की सबसे बड़ी दिग्गज टीम का सामना करना पड़ेगा . यदि पाकिस्तान मैच हार जाती है तो भारत और न्यूजीलैंड के साथ फ़ाइनल देखने को मिलेगा .
अभी से किसी भी मैच के बारे में कहना फैन्स के लिए आसान हैं लेकिन सेमीफ़ाइनल में भारत , पाकिस्तान , न्यूजीलैंड , इग्लैंड सभी टीम अपने टॉप परफॉरमेंस में दिखाई दे रहीं हैं . हालाँकि पाकिस्तान नीदरलैंड की वजह से सेमीफाइनल मैच खेलेगीं . यह कह पाना बहुत ही मुश्किल हैं कि कौन सी टीम फ़ाइनल उठाएगी ..