भारत सरकार ने पाकिस्तान की 249 लोगों को वीजा दे दिया है इस बात की जानकारी एक पाकिस्तान अधिकारी ने रेडियो के कार्यक्रम में दी। यह सभी लोग भारत में तीर्थयात्री के तौर पर आएंगे । भारत में अजमेर में सूफी संत मोइड्डीन चिश्ती की मजार पर जाने के लिए पाकिस्तान के इन 249 तीर्थ यात्रियों को भारत सरकार ने भी वीजा दिया है ।
पाकिस्तान सरकार द्वारा संचालित रेडियो पाकिस्तान में धार्मिक और सद्भाव मंत्रालय प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया गया कि पाकिस्तान ने 488 लोगों के लिए वीजा का आवेदन किया था लेकिन भारत सरकार ने अपनी तरफ से सुरक्षा का जाएगा रखते हुए 249 लोगों को ही वीजा जारी किया।

भारत द्वारा कड़ी सुरक्षा में तैनात होंगे अधिकारी
पाकिस्तान से भारत आने वाले 249 तीर्थ यात्रियों को लाहौर पहुंचने के लिए बोला गया है लाहौर से यह लोग भारत के लिए मंगलवार की सुबह रवाना होंगे ।भारत पहुंचते ही उनकी सिक्योरिटी का जिम्मा भारत सरकार द्वारा किया जायेगा। भारत पहुंचते ही उनकी सुरक्षा 6 अधिकारियों द्वारा की जाएगी । यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों के साथ केवल एक अधिकारी को जाने की अनुमति दी गई है ।
सितंबर 1974 में भारत और पाकिस्तान के मध्य एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे जिसके आधार पर दोनों देश एक दूसरे के नागरिकों को अपने मौजूद धार्मिक स्थल की यात्राओं के लिए प्रोटोकॉल के तहत यात्रा करने की अनुमति देंगे । दोनों देश की अलग-अलग आधारों पर तीर्थ यात्रियों के वीजा को खारिज और स्वीकार करते आए हैं .