इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान
Pathan on ott: शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने थियेटर में धूम मचा राखी हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही पठान ओटीटी प्लेटफ्रॉम पर देखने को मिल सकती है। letscinema नाम के ट्विटर हैंडल से पठान फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। इसका अनुमान लगाया जा रहा हैं।
शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने सिर्फ 5 दिन में 550 करोड़ से ऊपर कमाई कर ली हैं। दुनिया भर से पठान फिल्म को प्यार और पैसा मिल रहा है। फिल्म में शाहरुख़ खान पठान का रोल करते नजर आये हैं। ओटीटी पर रिलीज़ होने से पहले फिल्म को 90 दिन लगते हैं। पठान को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए कम से कम 90 दिन के बाद ही ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है। सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि पठान फिल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो सकती हैं।
#Pathaan locked and loaded for digital streaming on Amazon Prime after its theatrical release. pic.twitter.com/ExOEzCkRpK
— LetsCinema (@letscinema) January 30, 2023
Letscinema के नाम से ट्विटर अकाउंट द्वारा पोस्ट डाला गया हैं जिसमें साफ़ साफ देखा जा सकता है कि पठान फिल्म जब भी रिलीज़ होगी तो प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो सकती है। बता दें कि पठान जैसी मूवी के राइट्स सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म मांग कर रहे होंगे। जो सबसे ज्यादा पैसा फिल्म बनाने वालों को देगा उसी के पास पठान फिल्म के राइट्स जायेंगे।
शाहरुख़ खान की 4 साल में एक मात्रा पठान फिल्म आई हैं। लम्बे समय से बाहर चल रहे शाहरुख़ खान ने पठान फिल्म लेकर अपने दर्शको को खुश कर दिया है। बता दें कि शाहरुख़ खान के लाखों फैंस हैं जो शाहरुख़ खान के लये जीने मरने का वादा करते रहते हैं। फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग से बॉलीवुड में जान सी पड़ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें :
मध्य प्रदेश में हुई हवाई दुर्घटना, आपस में भिड़े सुखोई 30 और मिराज क्रैश
राहुल गाँधी को विवादित बयान ” जम्मू कश्मीर को बाहर वाले चला रहे हैं ”