सीएम शिवराज सिंह सरकार ने शुरू कोई लाडली बहना योजना, हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री शिराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए ”लाडली बहना” योजना की शुरुआत की हैं। जिसके तहत गरीब और मध्यमवर्गीय महिलाओं को मध्यप्रदेश की सरकार की तरफ से प्रति माह 1 हजार रुपये देने आर्थिक सहायता को घोषणा की हैं।
सीएम ने सीहोर जिले के बुधनी जिलें में नर्मदा जयंती के अवसर पर ‘‘लाडली बहना” योजना के बारे में बताया जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी पिछड़ी महिलाओं और माध्यम वर्ग की महिलाओं के लिए सरकार प्रति माह 1000 रुपये और सालाना 12000 रुपये दिया करेगी।
सीएम ने कहा हमारा लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक स्थति से ऊपर लाने का हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना चल रही है उसी प्रकार प्रदेश की लाडली बहनों के लिए लाडली बहना की चलेगी। जिससे शोषित पीड़ित मध्य वर्गीय महिलाएं स्कीम का लाभ उठा सकती हैं।
अब लाड़ली बहना योजना…
नर्मदा जयंती पर बुधनी में नर्मदा तट के पावन स्थल पर बताते हुए प्रसन्नता है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह अब लाड़ली बहना योजना शुरू होगी, जिसमें निम्न, मध्यम आय वर्ग की सभी जाति, पंथ, वर्ग की मेरी बहनों को ₹1000/माह यानी हर साल ₹12 हजार दिए जाएंगे। pic.twitter.com/a8l3J106pW
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2023
400 करोड़ लागत से बनेगा भव्य मेडिकल कॉलेज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में बुधनी जिले में भव्य मेडिकल कॉलेज की सौगात दी हैं। उन्होंने कहा में जल्द ही आकर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करूंगा। सीएम शिवराज चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रदेश में लाडली योजना और मेडिकल कॉलेज बनाये जाने की घोषणा की।
'नर्मदा जयंती महोत्सव 2023' #Narmadapuram #नर्मदापुरम_गौरव_दिवस #NarmadaJayanti https://t.co/grueTGHl4V
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 28, 2023