एसएससी ने MTS और हवलदार के पदों पर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एमटीएस और हवलदार पर 11409 रिक्त पदों पर भर्ती कराइ जाएगी। जिसमें एमटीएस 10880 और हवलदार 529 पदों पर भर्ती होगी। नोटिफिकेशन आ जाने के बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एसएससी एमटीएस हवलदार के ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 फरवरी हैं। इस बार एसएससी भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर सकता है। एसएससी एमटीएस में पिछली बार करीब 38 लाख लोगों भरा भरा था।

आयु सीमा
एसएससी ने sc और st के लिए 5 वर्ष और ओबीसी 3 वर्ष दी गई हैं। एसएससी एमटीएस के लिए 18 से 25 वर्ष तक अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते है। वहीँ हवलदार के लिए 18 से 27 वर्ष तक फॉर्म भर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
एसएससी एमटीस और हवलदार के लिए 10 वी पास अभ्यर्थी फॉर्म भर सकता हैं। हवलदार के लिए परुष फिजिकल टेस्ट 15 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 157.5 CMS हाइट और 81 से 86 CMS छाती होना अनिवार्य हैं। हवलदार महिला फिजिकल टेस्ट 20 मिनट में 1 किलोमीटर दौड और 152 CMS लम्बाई होनी अनिवार्य हैं।
वेतन
एसएससी एमटीएस और हवलदार दोनों ही पदों पर सातवें भत्ता आयोग के जरिये वेतन दिया जायेगा।
एमटीएस और हवलदार चयन प्रक्रिया
एमटीएस और हवलदार के 2 सत्र में पेपर होगा। पहला सत्र में अभ्यर्थी का ऑनलाइन कंप्यूटर पर पेपर होगा। जिसमें मैथ्स से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेगे। और दूसरे सत्र में जनरवल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज में प्रश्न पूछे जायेंगे। दूसरे सत्र के पेपर में नेगेटिव मार्किंग होगी। पहले सत्र में 20 और दूसरे सत्र में 25 सवाल पूछे जायेंगे।
महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online | |
Download Notification | |
SSC Official Website | |
Download Syllabus | |
Join Our WhatsApp Group | Click Here |