मध्य प्रदेश में हुई हवाई दुर्घटना, आपस में भिड़े सुखोई 30 और मिराज क्रैश

मध्यप्रदेश के मुरैना में वायुसेना के विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए हैं।  समाचार द्वारा बताया जा रहा है दुर्घटना मध्यप्रदेश के मुरैना में हुई हैं।  वायुसेना के विमान सुखोई – 30 और मिराज 2000 में आपस में टकरा गए हैं। दोनों विमान अभ्यास कर रहे थे।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्घटना की सख्ती से जाँच हो उसके आदेश दे दिए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रहत और बचाव का दल पहुँच गया हैं।

Sukhoi 30, Mirage collide in Madhya Pradesh
Sukhoi 30, Mirage collide in Madhya Pradesh

रक्षा सूत्रों के मुताबिक दोनों विमानों ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी। जहाँ अभ्यास चल रहा था।  रक्षामंत्री ने एयरफोर्स के चीफ वीआर चौधरी से हादसे को लेकर बात चल रही है। मध्यप्रदेश के मुरैना के डीएम ने बताया कि विमान जेट विमान सुबह साढ़े 5 बजे दुर्घटना घ्रस्त हो गया।

हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने मामले की जाँच के लिए कमेंटी बैठा दी है। जिसका काम वायुसेना के दोनों विमान आपस में कैसे टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गए है इसके जानकारी देना हैं।  सुखोई – 30 में दो पायलट और मिराज 2000 में एक पायलट चला रहे थे।  बताया जा रहा है कि दो पायलट सुरक्षित हैं।  तीसरे पायलट को वायुसेना का हेलीकॉप्टर धुंध रहा हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर जताया दुःख

मुरैना के कैलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।

 

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *