राजधानी लखनऊ में युवक और युवती चलती हुई सड़क पर किस करते हुए नजर आये। ऐसे में उनका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है। लखनऊ पुलिस को जैसे ही वीडियो मिला पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। लड़का और लड़की स्कूटी पर चलती हुई सड़क के बिच अश्लील हरकत की वजह से लडके को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।

लड़की के बारे में पुलिस द्वारा अभी तक मीडिया को खबर नहीं दी है। खुल्लम खुल्ला प्यार के बिच बताया जा रहा है कि लड़की अभी नाबालिग है।
पुलिस को जैसे ही वीडियो वायरल की सूचना मिली तुरंत हजरतगंज की पुलिस हरकत में आ गई। लखनऊ सेंटर जोन के डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने मंगलवार शाम को बताया कि वायरल वीडियो राजधानी लखनऊ में हजरतगंज इलाके का है।
थाना हजरतगंज प्रकरण के सम्बन्ध में । (1/2)@Uppolice pic.twitter.com/H9nhUSQCYR
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) January 18, 2023
इस मामले में 2 टीम लगाई गई और सीसीटीवी की भी जाँच कर रहे हैं।बुधवार सबह तक आरोपी लडके को गिरफ्तार कर लिया गया और लखनऊ पुलिस का कहना है कि कि वीडियो के आधार पर हजरतगंज थाने में धारा 294, 279 भादवि के तहत मुकदमा लिखा गया था
इसे भी पढ़ें : Virel video: राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका को किस करने पर सोशल मीडिया पर ट्रॉल हुए
आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया है। और स्कूटी को सीज कर दी गई है अभी तक पुलिस ने नाबालिग लड़की के बारे में सूचना नहीं दी हैं .लोगों द्वारा युवक और युवती को सलाह दी गई है चलती सड़क पर आप खुल्लम खुला प्यार नहीं कर सकते इससे आप अपने और पुलिस प्रशाशन के नियमो का उल्लघन कर रहे हैं। आज कल ऐसे ही बहुत सारे स्टंट हो जाते हैं।