Andhra Pradesh Capital: विशाखापट्टनम होगी आंध्रप्रदेश की राजधानी, मुख्यमंत्री जग मोहन रेड्डी ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री जग मोहन रेड्डी ने आंध्रप्रदेश की राजधानी विशाखापट्टनम होगी।  मार्च में विशाखापट्टनम में ग्लोबल इन्वेस्टर मीटिंग का आयोजन किया है। 

Visakhapatnam to be andhra pradesh capital
Visakhapatnam to be andhra pradesh capital

Andhra Pradesh New Capital: आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जग मोहन रेड्डी ने बताया कि आने वाले समय में आंध्रप्रदेश की राजधानी विशाखापट्टनम होगी। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि ” मैं आप सभी लोगों को विशाखापट्टनम में आमंत्रित करने आया हूँ जो कि आने वाले दिनों में हमारी नई राजधानी होगी। मैं भी बहुत जल्द प्रदेश की राजधानी में शिफ्ट होने वाला हूँ ”

माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 3 से 4 मार्च को विशाखापट्टनम में ग्लोबल इन्वेस्ट मीटिंग होने वाली है।  मैं आप सभी लोगों को व्यक्तिगत रूप से विशाखापट्टनम आने का न्योता देता हूँ।  जगमोहन रेड्डी जी ने विदेशी और देश के उद्योगपतियों से अनुरोध किया है।  कि वह विशाखापट्टनम ग्लोबल इन्वेस्टर मीटिंग में जरूर आएं। और विशाखापट्टनम में आकर अपने व्यापर को विस्तार से बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *