फैंस को रास नहीं आई अक्षय कुमार की सेल्फी, लोगों ने बताया डिजास्टर
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार वैसे तो अपनी हिट मूवी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन सेल्फी मूवी लोगों को रास नहीं आ रहीं हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशिमी लीड रोल में हैं। 2023 में अक्षय कुमार की यह पहली फिल्म हैं, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बहुत ही अजीब से कमेंट हो रहें हैं। अक्षय कुमार की 2022 से बुरे दिन ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहें हैं। अक्षय कुमार साल में 8 से 12 फिल्म रिलीज़ और हिट करने का जज्बा रखते हैं लेकिन पिछले वर्ष से अक्षय एक हिट मूवी के लिए तरस चुके हैं।

सेल्फी मूवी में इमरान हाशिमी एक परिवहन पुलिस विभाग के अधकारी हैं , एक बार स्टार यानि अक्षय कुमार का पन्गा इमरान हाशिमी से हो जाता है , यह वही स्टार है जिसका एक फोटो इमरान हाशिमी लेना चाहते थे।लेकिन स्टार यानि अक्षय कुमार ने फोटो लेने से मना कर दिया था। जिसका बदला फिल्म में दिखाया गया हैं। सेल्फी फिल्म साउथ की ड्राइविंग लाइसेंस पर आधारित हैं। पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड साउथ की फिल्म की रीमेक बनाकर फ्लॉप हो रहा हैं, अभी के समय में अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म अलावैकंठ पुरम मूवी की रीमेक शहजादा बनाई थी। जो कि थियेटर पर बुरी तरह डिजास्टर साबित हुई है।
शाहिद नाम के ट्वीटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इमरान हाशिमी ऐसे क्या नौबत थी पनोती अक्षय कुमार के साथ मूवी बनाई। कनाडियन ने तो तो बचे हुए जाहिल फैंस की बजादि है और ओयो रूम बनाया हो हॉल्स को।
सोशल मीडिया पर फिल्म सेल्फी के मिले जुले रिएक्शन यूजर द्वारा दिए जा रहे हैं, फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोगो में उत्साह बहुत था। लेकिन फिल्म में ऐसा कोई रिएक्शन यूजर द्वारा नहीं दिया गया। फिल्म के बारे में यूजर बहुत बुरा लिखते थक नहीं रहे हैं एक यूजर ने लिखा फिल्म का पहला हाफ पूरी तरह से बेकार था , मैंने सोचा कि दूसरा हाफ ठीक होगा लेकिन दूसरा भी उबाऊ था। मैं सेल्फी फिल्म को 1 स्टार रेटिंग दूंगा। यह फिल्म पूरी तरह लोगों को एंटरटेन नहीं कर सकी हैं। अक्षय कुमार और इमरान हाशिमी की फिल्म सेल्फी डिजास्टर साबित होगी।
#OneWordReview #Selfiee:- DISASTER. 😂😂😂
Rating: ⭐½#EmraanHashmi Aise kya nobat agaye thi panoti #AkshayKumar kai sath movie banaya 😂😂😂Canadian nai tho bache kuche jahil fans ki bajadi hai aur OYO Room banaya ho halls ko 😂 pic.twitter.com/weidGqLxJo
— Shahid 👑 (@Shahid214_) February 24, 2023
#OneWordReview…#Selfiee: DISASTER.
Rating: ⭐½#Selfiee has it all: Total overacting by #AkshayKumar, Movie's first half is waste of time and second half is totally Laterine. #AkshayKumar should stick himself to PRC type roles.
Will be the first #Disaster of 2023. #Review pic.twitter.com/Sj4sqPOUba— MHK (@iSRKzHanfi) February 23, 2023
यह भी पढ़ें :
लोकेश राहुल नहीं होंगे बाहर, गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा ने बताया राज
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार, कांग्रेस ने तानाशाही बताया