अमरीकी वूमेन स्टेफ के आंख में आंसू आ गए जब चिराग ने बटुआ लौटाया, देखे विडियो
India: दिल को छू लेने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं दरअसल घटना कुछ ऐसी है जिसे पढ़कर आपका मन गदगद होने वाला हैं। एक अमेरिकी महिला का बटुआ गुजरात से भुज जाने वाली ट्रेन में गिर जाता हैं, ट्रेन में बटुआ चिराग नाम के व्यक्ति को मिल जाता हैं चिराग ने जल्दी से अमेरिकी महिला स्टेफ से संपर्क करके बटुआ लौटा देता है। अमेरिकी महिला स्टेफ की प्रतिक्रिया और भारतीय युवक की दयालुता का वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिससे अमेरिकी लोगों को भारत पर बहुत ज्यादा ट्रस्ट होने वाला हैं ।
अमेरिकी महिला स्टेफ भावुक होकर चिराग को टिप देना चाहती थी। लेकिन चिराग ने टिप लेने से इंकार कर दिया।
वायरल वीडियो को ऑनलाइन कोई जाने के बाद 60 हजार से भी ज्यादा लोग वीडियो को देख चुके हैं, इंस्टाग्राम यूजर्स ने चिराग की बहुत तारीफ की हैं, एक यूजर ने कमेंट में लिखा
चिराग जैसे भारतीय पर्यटन के असली दूत हैं, चिराग ने स्टेफ को सोशल मीडिया पर उसी के नाम से ढूंढा और उसका बटुआ उसे वापस किया। ध्यान देने वाली बात यह है कि चिराग को अंग्रेजी नही आती है फिर भी उसने स्टेफ को मैसेज किया।
यह भी पढ़ें:
Riva Arora: 12 की उम्र में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती है मात, देखें तस्वीरें