Breaking News: शराब घोटाले में CBI ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार कर लिए है, दिल्ली में शराब नीति घोटाले के मामले लगभग 8 घंटे CBI ने पूछताछ की। साथ ही में एक ब्यूरोक्रेट के बयां भी लिए हैं, जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि इस मामले में उन्होंने आबकारी नीति का मसौदा तैयार करने में अहम् भूमिका निभाई थी और निर्देश भी दिए थे।
#WATCH दिल्ली: आज फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन के बाहर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शनकारियों के एक समूह को 'मोदी मर गया' के नारे लगाते सुना गया। pic.twitter.com/W39LGwEvhv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023
सीएम ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप
जिस देश में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले और उन बच्चों का भविष्य बनाने वाले जेल में हों और अरबों का घोटाला करने वाले प्रधान मंत्री के जिगरी दोस्त हों, वो देश कैसे तरक़्क़ी कर सकता है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
मनीष सिसोदिया अरेस्ट होने से पहले का ट्वीट
आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है
आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है
कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है— Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023
मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी पर आप ने बताया काला दिन
मनीष सिसोदिया को अरेस्ट होने से पहले आम आदमी ने किया प्रदर्शन
मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ होने से पहले ही आम आदमी के नेता और कार्यकर्ता सीबीआई ऑफिस के बाहर नारे बाजी करने लगे, इस दौरान नेताओं के ऊपर धरा 144 के उल्लघन में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। सीबीआई ऑफिस के बहार नारे लगाने में बड़े नेता संजय सिंह भी उपस्थिति थे। दिल्ली पुलिस ने संजय सिंह समेत 50 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। सीबीआई ने स्थति को देखते हुए सुबह ही धारा 144 लागू कर दी थी।
यह भी पढ़े: