सलमान खान और काजल के गाना “तुम पर हम है अटके यारा”गाने पर किया देसी लड़की ने किया जबरदस्त डांस
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और काजल के गाने पर सोशल मीडिया पर एक गाना बहुत वायरल हो रहा हैं जिसे अब तक 60 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया हैं। सोशल मीडिया स्टार anju mor ne तुम पर हम है अटके यारा पर जोरदार डांस करके लाखों दिलों पर राज कर लिया हैं।
Anju mor अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर डांस मूव्स की वीडियो डालती रहती हैं, उनकी प्रत्येक वीडियो वायरल होती हैं। अक्सर वह देसी गाने जैसे हरयाणवी और पुराने गाने पर डांस करती दिखाई देती हैं। Anju mor को 2.6 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो कर रखा हैं, उनकी हर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं।
Anju mor को यूजर्स की तरफ से पॉजिटिव कमेंट मिलते हैं। अक्सर सोशल मीडिया स्टार फेमस हो जाने के बाद वह अपनी रियलिटी से बाहर चली जाती हैं। लेकिन anju mor ने ऐसा नहीं किया। वह बॉलीवुड के बड़े बड़े सेलिब्रिटी से भी मिल चुकी हैं। लेकिन अभी भी वह अपने जमीन से मिली हुई हैं।
उनकी वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि आप सबसे हटकर हो दीदी, वहीं एक और यूजर ने लिखा यह मेरा फेवरेट गाना हैं इस पर आपके बहुत ही मस्त डांस किया हैं। Anju mor ने वायरल वीडियो के कैप्शन में ठीक है लिखा जिससे एक यूजर ने उनसे पूछा कि दीदी किसे ठीक हैं कह रही हो ।
यह भी पढ़ें:
उर्फी जावेद का एक और नया वीडियो वायरल, वीडियो में ड्रेस का नाम शीला की जवानी बताया
लोकेश राहुल और शुभमान गिल में से किस को चुनेंगे कप्तान रोहित शर्मा