चीते की चाल, बाज की नजर और राहुल की फील्डिंग पर संदेह नहीं करते, वीडियो देखें
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें डेविड वॉर्नर 15 उस्मान ख्वाजा 81 मानुष लाबुशाने 18 स्टीव स्मिथ 0 एलेक्स केरी 0 रन बनाकर आउट हो चुके हैं ।
भारतीय टीम की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा के फायदे जाने वाली रविचंद्र अश्विन ने 18 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किए हैं जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 41 रन देकर दो विकेट हासिल किए । रविंद्र जडेजा ने 11 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 81 रन के स्कोर पर लोकेश राहुल ने शानदार कैच लेकर टीम को बड़ा झटका दिया हैं। लोकेश राहुल भारतीय टीम के सर्वोत्तम फील्डर में से एक हैं। सोशल मीडिया पर लोकेश राहुल का कैच वायरल हो रहा है , ट्वीटर जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर टॉप 5 में वीडियो ट्रेंड कर रहा हैं।
https://twitter.com/Sobuujj/status/1626492440596353024?s=20
KL Rahul today pic.twitter.com/UY7ZwpnoCC
— A (@AppeFizzz) February 17, 2023