Mrs. Chatterjee Vs Norway में देश से भी लड़ती नजर आएगी, रानी मुखर्जी

Mrs. Chatterjee Vs Norway: रानी मुखर्जी एक बार फिल्म इंड्रस्टी में धमाका करने के लिए आ गई हैं , इस बार वह मर्दानी नहीं माँ बनकर अपने फैंस का दिल खुद करना चाहती हैं। मिसेज चटर्जी vs नॉर्वे के ट्रेलर रिलीज़ हो चूका हैं, ट्रेलर में रानी मुखर्जी ने माँ का किरदार बखूबी से निभाया हैं। रानी मुखर्जी का नाम देबीका देवी है और उनके पति का नाम चटर्जी हैं।  चटर्जी नॉर्वे में काम करते हैं, फिल्म में रानी मुखर्जी के दो बच्चे हैं जिनका नाम subh और suchi हैं। चटर्जी परिवार कोलकाता छोड़कर नॉर्वे में रहने लग जाते हैं। अचानक एक दिन नॉर्वे की दो लेडीज ने चटर्जी परिवार के दो बच्चो को बिना वजह उठा लिया और यहीं से ट्रेलर में ट्विस्ट आता है। नॉर्वे अधिकारी कहते हैं कि आप अपने बच्चे की देखभाल अच्छे तरीके से नहीं कर पा रहें हैं और चटर्जी परिवार के बच्चे की कस्टडी अपने पास रख लेती हैं। चटर्जी परिवार अपने बच्चे वापस लाने की बहुत कोशिश करता है , अदालत मिसेज चटर्जी को दिमागी तरीके से सही नहीं है का दावा करता है , उनका  मानना है कि मिसेज चटर्जी अपने बच्चो को हाथ से खाना खिलते है और माथे पर टिका लगते है और अपने साथ भी बच्चो को सुलाते हैं जो कि नॉर्वे में नहीं होता हैं, नॉर्वे कोर्ट मिसेज चटर्जी परिवार को बच्चे देने से मन कर देता हैं। 

 

Mrs. Chatterjee vs Norway will also be seen fighting the country
Mrs. Chatterjee vs Norway will also be seen fighting the country 

यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित हैं नॉर्वे में बच्चे को फारेस्ट में रखकर बिज़नेस चलाया जाता हैं।  मिसेज चटर्जी अपने बच्चे लेने के लिए ट्रेलर में परिश्रम कराती हैं लेकिन मिसेज को कोई भी सफलता नहीं मिलती हैं।  रानी मुखर्जी का ट्रेलर के लास्ट में एक जबरदस्त डायलॉग हैं , हम अच्छा माँ हैं, बुरा माँ हैं, पता नहीं, पर माँ हैं।

यूट्यूब पर ट्रेलर खूब वायरल हो रहा हैं zee studios चैनल पर मिसेज चटर्जी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ हैं।  सोशल मीडिया पर लाखों लोगों द्वारा ट्रेलर को प्यार मिल चूका हैं।  रानी मुखर्जी ने अपने फैंस के लिए माँ का किरदार निभाते पसंद आ रही हैं। Mrs. Chatterjee Vs Norway 17 मार्च को रिलीज़ होने वाली हैं।

Mrs. Chatterjee Vs Norway Trailer 

यह भी पढ़ें:

दिलीप मंडल ने दी बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री को खुली चुनौती, लोगो ने कहा चुनौती स्वीकार नहीं करेंगे बाबा

महेंद्र सिंह धोनी के लिए बड़ी खुशखबरी, दीपक चाहर आईपीएल खेलने के लिए तैयार 

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *