लोकेश राहुल नहीं होंगे बाहर, गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा ने बताया राज
भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल लगातार ख़राब फॉर्म से झूझ रहें हैं, उन्होंने 6 टेस्ट मैच की 11 पारियों में सिर्फ 175 रन बनाये हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट गौतम गंभीर ने लोकेश राहुल का समर्थन किया हैं। लोकेश राहुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो मैचों की तीन परियों में सिर्फ 37 रन बना पाए हैं। शुभमान गिल फॉर्म में होते हुए भी उन्हें राहुल की वजह से मौका नहीं दिया जा रहा हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट चाहते हैं कि शुभमान गिल को राहुल की जगह मौका जरूर मिले। राहुल बहुत लम्बे समय से फ्लॉप चल रहें हैं और उन्हें थोड़ा विश्राम करने की भी जरुरत हैं।
लोकेश राहुल के आलोचकों को गौतम गंभीर ने जवाब देते हुए कहा कि आप मुझे कोई भी ऐसा बल्लेबाज बता दीजिये जिसने शुरू से लेकर अंत तक रन बनाये हो, वह चाहे बल्लेबाज कोई भी क्यों न हो। रोहित शर्मा जब भारतीय टीम में बिलकुल नए थे तब उन्हें बहुत सारे मौके दिए गए थे। जिसकी वजह से आज वह टीम का नेतृत्व कर रहें हैं। यदि आप किसी बल्लेबाज या खिलाडी को बैक नहीं कर सकते तो वह खिलाडी अधूरा ही रहता हैं।

हम सब जानते हैं लोकेश राहुल इन दिनों अपनी ख़राब फॉर्म से गुजर रहें हैं उन्हें अभी के समय में मैनेजमेंट और टीम के खिलाडी की सख्त जरुरत हैं। शुभमान गिल के पास अभी बहुत समय हैं कि वह अपनी दावेदारी किसी और सीरीज में दिखा सकते हैं, इसमें कोई डाउट नहीं है कि शुभमान एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
लास्ट 11 मैच में बनाये 175 रन
लोकेश राहुल की ख़राब फॉर्म 2022 से चल रहीं हैं , लोकेश राहुल ने जनवरी से अब तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें उनका परफॉरमेंस बहुत ख़राब रहा हैं उन्होंने अपनी 11 पारियों में सिर्फ 175 रन बनाये हैं। जबकि अक्षर पटेल, रवेंद्र जडेजा और आश्विन उनसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहें हैं। भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी का ताज राहुल से छीन लिया गया हैं, भारतीय टीम लोकेश राहुल की जगह शुभमान को मौका दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें :
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार, कांग्रेस ने तानाशाही बताया
Mrs. Chatterjee Vs Norway में देश से भी लड़ती नजर आएगी, रानी मुखर्जी