रितिक रोशन सबा आजाद को एयरपोर्ट पर किस करने का वीडियो वायरल, देखें वीडियो

मुंबई: रितिक रोशन और सबा आजाद का एयरपोर्ट पर किस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, बता दें कि रितिक और सबा बहुत लम्बे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सबा आजाद रितिक रोशन को एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए आई थी। वही वह एक दूसरे को कार में किस करते दिखाई दिए। रितिक रोशन के बॉडीगार्ड ने कैमरा मैन का पोज लेने से बंद करने की कोशिश की लेकिन वीडियो अच्छी तरह से रिकॉर्ड हो गई। 

रितिक रोशन और सबा आजाद की केमिस्ट्री बहुत लंबे समय से बॉलीवुड की खबरों छाई रहती हैं। दोनों के एक साथ कई बार देखा जा चुका हैं सबा आजाद रितिक रोशन के परिवार वालों के साथ भी समय बिताती दिखाई दी थी। रितिक और सबा की जोड़ी को सोशल मीडिया पर बहुत सारा प्यार मिल रहा हैं, रितिक रोशन के फैंस खुश है कि उनका फेवरेट एक्टर बहुत लंबे समय से सबा आजाद को डेट कर रहा हैं।  

रितिक रोशन की फिल्म फाइटर 2023 में रिलीज होने की संभावना हैं, रितिक रोशन बॉलीवुड के दिग्गज हीरो में से एक हैं। बॉलीवुड अभिनेता बहुत लंबे समय से अकेले नजर आए थे। लेकिन अब उनकी लाइफ में सबा आजाद ने जगह भर दी हैं। 

रितिक रोशन लुक्स, बॉडी और पर्सनेलिटी के लिए जाने जाते हैं, बॉलीवुड में शायद ही ऐसा कोई होगा जो रितिक रोशन के बराबर टैलेंट हो। रितिक और सबा को किस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। विडियो पर तरह तरह के कॉमेंट मिल रहें हैं । एक यूजर ने लिखा ” कुछ भी बोलो पूरा बॉलीवुड कमीना हैं ” दूसरे यूजर ने लिखा ” यह भी बताओ कि मुंह धोकर किस दिया या बिना मुंह धोए ” तीसरे यूजर ने लिखा ” कोई हमें भी पता लो यार कब तक सिंगल मरें ” 

 

यह भी पढ़ें: 

सलमान खान और काजल के गाना “तुम पर हम है अटके यारा”गाने पर किया देसी लड़की ने किया जबरदस्त डांस

उर्फी जावेद का एक और नया वीडियो वायरल, वीडियो में ड्रेस का नाम शीला की जवानी बताया

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *