लोकेश राहुल और शुभमान गिल में से किस को चुनेंगे कप्तान रोहित शर्मा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रहीं हैं, जिसमें भारतीय टीम 2 – 0 की बढ़त से आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी मैच में परफॉर्म नहीं दिखा पा रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट 1 मार्च से शुरू होने वाला हैं।
भारत की तरफ से टीम में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं, लोकेश राहुल पिछले 2 साल से टेस्ट फॉर्मेट में रन नही पा रहें हैं। उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमान गिल को टीम मैनेजमेंट मौका दे सकता हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमान गिल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया था। सीरीज में उन्होंने एक दोहरा शतक भी जमाया था। जिसकी प्रशंशा भारत के हर सख्श ने की थी।
लोकेश राहुल पहले दो मैच के लिए टेस्ट टीम के उपकप्तान थे। तब उन्हे टीम से निकलना बहुत मुश्किल हो सकता था, लेकिन आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम में लोकेश राहुल से उपकप्तान का टैग हटा लिया गया हैं।
जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि लोकेश राहुल और शुभमान गिल दोनों की तरफ टीम मैनेजमेंट देख रहा हैं, क्रिकेट एक्सपर्ट का भी मानना है कि लोकेश राहुल को आखिरी दो टेस्ट के लिए विराम दिया जाए। जिससे उन्हें थोड़ा मेंटली फ्रेसनेस महसूस हो सके।
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आने वाले समय में आईपीएल में दिखाई देंगे। लोकेश राहुल लखनऊ टीम का नेतृत्व करेंगे। लोकेश राहुल का आईपीएल कैरियर बहुत ही शानदार हैं। लगाकर उन्हें आईपीएल प्लेयर के नाम से भी सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जाता हैं।
लोकेश राहुल ने पिछले दो टेस्ट मैच में सिर्फ 37 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज से इतनी निराशाजनक पारी खेलने और टीम में बने रहने का प्रयत्न करेंगे तो यह बहुत ही मुश्किल हैं। भारतीय टीम में बहुत इस बल्लेबाज है जो सलामी बल्लेबाजी के लिए फिट हैं। उनके एकदिविसीय आंकड़े किसी भी बल्लेबाज को सदमे में डाल सकते हैं।
सलामी बल्लेबाजी की होड़ में शुभमान गिल, शिखर धवन, संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड हैं। सभी खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई देते हैं। भारतीय टीम में क्रिकेटरों की कमी नहीं हैं यदि लोकेश राहुल परफॉर्म नहीं कर रहे तो दूसरे खिलाड़ियों को भी मौका मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
अंजली अरोरा ने शेयर की रेड ड्रेस में बोल्ड तस्वीरें, फैंस के छूटे पसीने