Surat: पत्नी ने अश्लील वीडियो देखने से रोका तो गुस्सा में आकर लगा दी आग, आरोपी गिरफ्तार

Surat: गुजरात के सूरत में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, सूरत में पति ने पत्नी को आग में जलाकर मार दिया हैं। पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पति मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहा था , पत्नी ने अश्लील वीडियो देखने का विरोध जताते हुए मना किया कि आप अश्लील वीडियो मत देखिये।  इसी बात पर दोनों में विवाद बन गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। 

गुजरात पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोर अपने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देख रहा था, वहीं उसकी पत्नी ने वीडियो देखने का विरोध जताते हुए मन किया।  दोनों के बीच छोटी सी बात पर मारपीट होने लगी।  पत्नी काजल ने अपने पति का मोबाइल तोड़ दिया , जिससे गुस्साए पति किशोर ने ज्वलन शील पदार्थ डालकर पत्नी में आग लगा दी।  काजल की मौके पर ही तड़प तड़प के मौत हो गई , लोगों द्वारा बताया गया कि अभी मात्र 10 महीने ही दोनों  हुई थी।  

Wife sets herself on fire after she stopped watching obscene videos
Wife sets herself on fire after she stopped watching obscene videos

आरोपी किशोर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने खुद आग लगाकर जान दी है , पुलिस ने धमकाकर पूछा तो किशोर ने बताया कि पोर्न वीडियो के विवाद में पत्नी काजल ने मेरा फ़ोन तोड़ दिया था।  गुस्सा में आकर मैंने उसे जलाकर मार डाला हैं , 

आरोपी किशोर ज्वेलरी का काम करता है , और उसकी पत्नी काजल पटेल मुंबई की रहने वाली थी, दर्दनाक घटना के बाद काजल के परिवार वाले अत्यंत दुखी हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की हैं , पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही करने में पुलिस जुटी हैं। 

यह भी पढ़ें:

चीते की चाल, बाज की नजर और राहुल की फील्डिंग पर संदेह नहीं करते, वीडियो देखें

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *