मध्यप्रदेश में अनोखा मामला आया है, गधे को चांदी की प्लेट में खिलाए काजू, किशमिश
मध्य प्रदेश के छतरपुर में जनसुनवाई के बीच एक अनोखा मामला सामने आया है एक शख्स ने गधे पर सवार होकर जनसुनवाई को लेकर अपनी समस्या के लिए आवेदन किया, अधिकारियों के पास जाने से पहले युवक ने गधे को माला पहनाई और उसे चांदी की प्लेट में काजू और किशमिश भी खिलाया।
अपनी समस्या का आवेदन देने गए मनोज अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चांद की प्लेट में कौन काजू किशमिश खाता है किसी से आज तक छिपा नहीं है भ्रष्टाचार से लिप्त अधिकारी होते हैं और चांदी की प्लेट में किशमिश और काजू खाते हैं इसलिए हमने भी अपने गधे को काजू खिलाए हैं और गधे को माला भी पहनाई है
इसे भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज से बाहर हो सकते है श्रेयस अय्यर, वजह जान कर हो जायेंगे हैरान
मीडिया से बात करते हुए मनोज ने बताया कि अनोखा प्रदर्शन इसलिए क्योंकि वह कई बार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर चुके हैं मगर उनकी बात किसी भी अधिकारी ने आज तक नहीं सुनी है मैं इस बार अपने गधे को काजू और किशमिश खिलाकर जनसुनवाई के लिए आवेदन देने आया हूं।
प्रदर्शनकारी मनोज का कहना है कि अधिकारियों के भ्रष्टाचार के लिए पहले भी यहां प्रदर्शन किए जा चुके हैं उनकी समस्या है कि जमीन माप लेकर कई बार उन्होंने आवेदन दिए हैं जिससे उनकी जमीन की माप हो सके लेकिन वह हर बार की तरह नहीं की जाती है इसलिए आज प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन देने आया हूं शायद शर्म के मारे कोई भी अधिकारी मेरी समस्या का समाधान कर सके।
इसे भी पढ़ें: MP TET की जारी हुई answer key, उम्मीदवार ऐसे चेक करें Answer Key
मनोज की समस्या का समाधान होगा कि नहीं ये तो किसी ज्ञात नहीं है लेकिन मनोज ने जिस तरीके से ज्ञापन दिया है वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।