लटके झटकों से अंजलि राघव कंगना रनौत के शो लॉक उप में मचाएंगी धूम

हरयाणवी डांसर अंजलि राघव को लाखों लोग पसंद करते है,  जल्द ही वह कंगना रनौत के शो लोकउप में दिखाई देने  वाली है. अंजलि राघव हरियाणा में बेहतरीन डांस करने के लिए मशहूर हैं, उनके डांस के लाखों दीवाने हैं. हरियाणा ही नहीं उत्तर प्रदेश के लोग अंजलि को लोकउप में देखने को बेताब हैं. 

अंजलि राघव के सोशल मीडिया पर बहुत तगड़ी फैन फोल्लोविंग हैं, उन्हें इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, अंजली राघव ने यूट्यूब पर कई सुपरहिट गानों में भी काम किया है. अभी के समय में अंजली राघव सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव हैं वह अपने सोशल हैंडल पर रील्स अपलोड करती रहती हैं। 


Also Read: उर्दू भाषा को लेकर पाकिस्तानी लोगों ने जावेद अख्तर को किया टारगेट, जाने क्या है वजह


अंजलि राघव को सपना चौधरी के साथ कपड़े किया जाता है , जब से सोशल मीडिया पर सपना चौधरी वायरल हुई हैं तभी से अंजली राघव हरियाणा के गानों पर डांस करती थी, दोनों ने एकसाथ मिलकर भी कई बार डांस किया है. दोनों सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. अंजली राघव अपने सोशल मीडिया पर डांस सी वीडियो शेयर करती रहती हैं 


Also Read: सोनू सूद ने ठुकराया डिप्टी सीएम बनने का ऑफर, वजह जान कर हो जाओगे हैरान


 

 

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *