ऑस्ट्रेलिया टीम का तीसरे टेस्ट के पहले दिन रहा दबदबा, जानिए स्कोरकार्ड

इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने असहज दिखाई दिए। भारतीय टीम की पहली विकेट रोहित शर्मा के रूप में 27 रन के स्कोर पर कूल्हे मान की गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने स्टंप की l देखते ही देखते भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पस्त होती दिखाई दी भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया।

भारतीय टीम की पारी 109 रन के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कुल्हेमान ने किया l उसने 9 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। नाथन लियोन ने 11.2 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं युवा गेंदबाज मर्फी को 1 विकेट किया। 

भारतीय गेंदबाजों को पहली विकेट ट्रेवल्स सेठ के रूम में महज 12 रन के स्कोर पर मिल गई, लाबुशाने उस्मान ख्वाजा ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की, भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रवेंद्र जडेजा ने लाबुशाने की विकेट लेकर पनप रही साझेदारी को तोड़ा । भारतीय टीम के लिए खतरनाक हो रहे उस्मान ख्वाजा को भी रवेंद्र जडेजा ने टीम के 125 रन के स्कोर पर आउट किया। भारतीय टीम में रवेंद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी गेंदबाज सफल नही रहा। अंत में 146 रन के स्कोर पर स्टीवन स्मिथ को आउट करके टीम की रीड की हड्डी तोड़ दी। 

रवेंद्र जडेजा ने 24 ओवर में 63 रन देकर 4 बड़े विकेट हासिल किए। भारतीय टीम इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया को आउट कर लेती है तो इंदौर टेस्ट मैच में बनी रह सकती हैं। 

भारतीय टीम के बल्लेबाज मैच में कुछ खास रन नही बना सके, रोहित शर्मा 12, शुभमान गिल 21, पुजारा 1, कोहली 22, जडेजा 4, भरत 17, अय्यर 0, अक्षर 12, अश्विन 3, उमेश 17 और सिराज ने 0 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग करते हुए भारत पर 47 रन की लीड लेली हैं। जिसमें ट्रेविस हेड 9, उस्मान ख्वाजा 60, लाबुशने 31 और स्टीवन स्मिथ 26 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन 6 और हैंडकॉन्ब 7 रन बनाकर खेल रहें हैं। 

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन 

उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन

यह भी पढ़ें: 

लोकेश राहुल और शुभमान गिल में से किस को चुनेंगे कप्तान रोहित शर्मा

मुझे एक असफल कप्तान मन जाता हैं, विराट कोहली ने बताये कप्तानी के राज

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *