ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया, गेंदबाजों पर जमकर बरसे मिशेल मार्श

IND vs AUS 2nd ODIs: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम को मिचेल स्टार्क ने ताश के पत्तों की तरह धो डाला, स्टार्क ने शुभमन गिल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल और मोहम्मद सिराज की विकेट ली।

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों की शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत भारतीय टीम महज 117 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 53 रन देकर बड़ी 5 विकेट हासिल की। सीन एबॉट ने स्टार्क का साथ देते हुए 6 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल की, वहीं नाथन एलिस 5 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज 40 रन से ज्यादा मैच में नहीं बना पाया, कप्तान रोहित शर्मा 13, शुभमन गिल 00, विराट कोहली 31, सूर्यकुमार यादव 00, लोकेश राहुल 09, हार्दिक पांड्या 01, रविंद्र जडेजा 16, अक्षर पटेल नाबाद 29, कुलदीप यादव 04, मोहम्मद शमी 00, मोहम्मद सिराज 00 .


Also Read: हार्दिक पांड्या की बॉल पर लोकेश राहुल ने लपका बेहद खतरनाक कैच


ऑस्ट्रेलिया टीम ने तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत महज 10 ओवर में ही बिना विकेट गवाए लक्ष्य को पा लिया, सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श और हेड ने शतकीय साझेदारी की, वहीं मिशेल मार्श ने वनडे मैच को टी20 बना दिया। उन्होंने अपनी इनिंग में एक भी बाल रोक कर नही खेली। मिशेल मार्श ने 36 बॉल में 66 रन की धमाकेदार पारी खेली, वहीं हेड ने 29 बॉल में 51 रन की पारी खेली। भारतीय टीम का कोई भी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की विकेट नही ले सका। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या कोई भी गेंदबाज किसी बैट्समैन को beat नही कर पाए। भारतीय टीम के गेंदबाजों पर दोनों बल्लेबाजों ने करारा तमाचा मारा है। वहीं लास्ट में मोहम्मद शमी ने हेड का आसान कैच छोड़ा। 

भारतीय प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन 

ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मारनस लाबुस्चगने, एलेक्स केरी (डब्ल्यूके), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा


Also Read: विराट ने मैक्सवेल को दिए टिप्स, लोगों ने कहा घर का भेदी लंका ढाये


 

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *