बांग्लादेश ने इंग्लैंड का घमंड चकनाचूर किया, विश्व चैंपियन को लगातार दो मैच में दी पटखनी

BAN vs ENG T20: विश्व चैंपियन इंग्लैंड की भाई साहब टी20 टूर्नामेंट के बाद खतरे में नजर आ रही हैं बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के पहले दो मैच इंग्लैंड हार चुकी है रविवार को मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने बाजी और 20 ओवर के पहले ही मात्र 117 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की टीम 18 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट रहते ही जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश ने  टी 20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। 

मीरपुर के दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम मैच 117 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई जिससे सॉल्ट 25,मलान 5, मोईन 15, जॉस बटलर 4, डकेट 28, सैम करन 12, क्रिस वोक्स 0, क्रिस जॉर्डन 3, रेहान अहमद 11, आदिल राशिद 1, जोफ्रा आर्चर 0 रन पर नाबाद गए। 

बांग्लादेश ने किफायती गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को महज 117 रन पर ऑल आउट कर दिया,  टीम बांग्लादेश की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मेहिदी हसन जिन्होंने अपने 4 ओवर में 12 रन देकर अहम 4 विकेट हासिल की। वहीं तस्किन, मुस्तफिजुर, शाकिब और हसन महमूद सभी को एक एक विकेट हासिल हुई ।

इसे भी पढ़ें: India vs Australia: विराट कोहली ने अहमदाबाद में चौथे दिन शतक लगाया !

इंग्लैंड गेंदबाजों का सामना करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास अच्छी नही रही। दोनों ओपनर महज 9 रन के स्कोर पर आउट हो गए। नजीमुल हुसैन शांतो ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 47 बॉल में 46 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने मात्र 3 चौके मारे। तोहिद हृदोय ने 17, मेहिडी हसन 20, तस्कीन अहमद 8 रन के योगदान से बांग्लादेश ने दूसरा टी 20 18.5 ओवर में 4 विकेट से जीत लिया । 

इसे भी पढ़ें:   IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

इंग्लैंड की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाज आर्चर ने की,  उन्होंने 4 ओवर में 3 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, वहीं सैम ने 3 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट हासिल की।  मोईन अली और अहमद को एक-एक सफलता हासिल हुई।

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *