बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान बोल्ड फोटोज की वजह से हुई ट्रोल, लोगों ने कहा बूढ़ी हो गई हो

Hina Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किये है जिसमें वह शीशे के सामने स्मार्टफोन से फोटो खींच रहीं हैं, उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘’ Burn Like a Boss ‘’ हिना खान अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें वीडियो शेयर करती रहती है, टीवी से बॉलीवुड तक बहुत स्ट्रगल किया है. अक्सर लोगों को लगता है कि हिना खान बहुत जल्द फेमस हो गई है. उन्होंने टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की में काम किया है. 

सोशल मीडिया पर हिना खान के फोटो को जमकर लिखे बरस रही है, उनके फैंस अजीबो गरीब सवाल पूछ रहें हैं. एक यूजर ने लिखा ‘’ आप बहुत ओल्ड हो गई हो ‘’ दूसरे यूजर ने लिखा ‘’ वाह हिना जी क्या बॉडी बनाया है आपने ‘’ तीसरे यूजर ने लिखा ‘’ क्या करोगी   ऐसे जिस्म का जब सबको मिट्टी में जाने हैं ‘’ यूजर ने लिखा ‘’ यार क्या osm है ये ‘’ 

हिना खान के फोटो और वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट करते रहते है, हिना खान के इंस्टाग्राम पर 18.8 मिलियन फॉलोवर्स है.  हिना खान ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है, जैसे hacked, Unlock, Likes, Country of Blind और  smartphone ..

 

यह भी पढ़ें: 

सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की बोल्ड तस्वीर, फैंस ने कहा कभी बिना मेकअप के भी फोटो डाला करो

कमर में धर दिया गाने पर किया जबरदस्त डांस, कोमल सिंह ने किया बोल्ड डांस

 

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *