तमंचे की वीडियो बनाकर “मैं झुकेगा नहीं साला”, आईपीएस राहुल ने कहा कानून के हाथ बहुत लम्बे हैं
सोशल मीडिया पर तमंचे और गन वाले वीडियो बहुत वायरल हो रहे हैं, अक्सर लोग इन्ही सब वीडियो पर रील बनाकर फेमस होना चाहते है, लेकिन बीच में पुलिस द्वारा बहुत जल्द कार्यवाही की जा रही है, ऐसे में ऐसी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालना खतरे को दावत देना जैसा काम हैं। अक्सर लोग ऐसी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते है और फिर पुलिस द्वारा सभी लोगों पर कार्यवाही होती हैं।
ऐसा ही मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, एक सख्स ने तमंचे के साथ विद्ये बनाकर सोशल मीडिया पर डाली है जिसपर उसने पुष्पा फिल्म का मशहूर डायलॉग “मैं झुकेगा नहीं साला “ पर रील शेयर की हैं , जिसके बाद पुलिस हरकत में आकर अपराधी को ढंग से पीटा और उसके बाद Rahulprakaships ने वीडियो डाला, जिसमें वह लगड़ाकर चलता हुआ दिखाई दे रहा है। राहुल प्रकाश ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं”
Also Read: School Closed: H3N2 वायरस के चलते इस राज्य ने बंद किये स्कूल, जाने वायरस के लक्षण
सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर होते ही लाखों लोगों ने रील को देख लिया है, कई लोग पुलिस को सपोर्ट कर रहे हैं कई लोग पुलिस को, एक यूजर ने लिखा “ सिर्फ आम आदमी के लिए ऐसा है वर्ण सपना चौधरी ने भी गन के साथ फोटोशूट कराया है उसके साथ ऐसा वयवहार क्यों नहीं किया” एक यूजर ने कहा “पुलिस के आगे बेटा तेरे पिता जी भी झुकते हैं “ एक यूजर ने लिखा “सही इलाज किया ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए” एक यूजर ने कहा “ दहशत होनी चाहिए दहशतगर्दों में”
आईपीएस राहुल की वीडियो पर अब तक 7 लाख view आ चुके हैं, ट्वीट पर लोगों द्वारा अपना अपना सुझाव दिया जा रहा है, कुछ लोगों का मानना है कि आईपीएस राहुल को वीडियो नहीं बनानी चाहिए थी, उन्हें अपराधी को दंड देना था लेकिन रील बनके सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना था।
कानून के हाथ सिर्फ लम्बे ही नहीं होते……. pic.twitter.com/XFhW9gmjPD
— Rahul Prakash, IPS (@rahulprakashIPS) March 5, 2023