कप्तान हार्दिक पांड्या हुए परेशान, किस किसको टीम से बाहर बैठाएंगे कप्तान
भारत और ऑस्ट्रेलिया का आज से वनडे सीरीज का पहला मैच वानखेड़े में खेला जायेगा, भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या को टीम चुनने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, टीम में कई खिलाडी ऐसे हैं कि उन्हें टीम से बाहर ही रखना होगा। अभी तक हार्दिक पांड्या ने खुलकर नहीं बताया है कि शुभमन गिल के साथ कौन सा बल्लेबाज ओपनिंग करेगा।
लोकेश राहुल के लिए वनडे सीरीज बहुत अहम है लगातार टीम ने उन्हें बैक किया है लेकिन वह टीम के लिए रन बनाने में परेशान नजर आ रहें है. लोकेश राहुल से भारतीय टीम ने उपकप्तानी का टैग भी छीन लिया है, ऐसे में लोकेश राहुल सिर्फ एक कीपर के तौर पर टीम में खेल रहे हैं।
कप्तान हार्दिक पांड्या के ऊपर टीम को लेकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, यदि कप्तान लोकेश राहुल को टीम से बाहर रखते है तो उन्हें विकेट कीपिंग में ईशान किशन को को खिलाना होगा साथ ही उन्हें ओपनिंग भी करनी होगी। वहीँ यदि सूर्यकुमार यादव पहले मैच में विराम दिया जाता है तो रजत पाटीदार चौथे नंबर पर बैटिंग करने आ सकते हैं।
श्रेयस अय्यर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए है, वहीँ उनकी जगह टीम में रजत पाटीदार को मौका मिला है, उनसे टीम को बड़ी उम्मीदें है कि वह अपने लिए समय लेकर रन बनाये।
Also Read: भारतीय टीम ने जमकर बहाया पसीना, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में खेला जायेगा पहला मैच
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/रजत पाटीदार, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, /वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी/उमरान मलिक.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और नाथन एलिस.
भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉ़शिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नुस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा।