DC vs GG Women: गुजरात ने दिल्ली को 11 रन से दी मात, गार्डनर ने किया शानदार प्रदर्शन

गुजरात ने दिल्ली को ११ रन से मात दे दी है, गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा था, दिल्ली की टीम 136 रन पर आल आउट हो गई. वुमन प्रीमियर लीग में गुजरात की यह दूसरी जीत है, गुजरात ने पहला मैच बंगलोर के खिलाफ जीता था. 

गुजरात की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए हरलीन देओल 31,गार्डनर 51, वोल्वार्ड्ट 57 रन की अहम पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 147 रन पहुँच गया। किसी भी टीम के लिए 150 के करीब का स्कोर बहुत होता है. 


Also Read: भारतीय टीम ने जमकर बहाया पसीना, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में खेला जायेगा पहला मैच


 लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली का पहला विकेट महज 10 रन के स्कोर पर सैफाली वर्मा आउट हो गई. कैप्सी और लैनिंग के बीच 38 रन की अहम साझेदारी हुई, 48 रन के स्कोर पर कैप्सी रन आउट हो गई।  यहीं से मैच गुजरात के पक्ष में चला गया, कोई भी बल्लेबाज क्रीज़ पर ज्यादा समय नहीं टिक पाया। देखते ही देखते 81 रन के स्कोर पर टीम की बड़ी 5 विकेट गिर चुके थे।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग एलेवेन 

मेग लैनिंग (सी), शफाली वर्मा, एलिस कपसे, जेमिमा रोड्रिग्स, मरीजनने कैप, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (यूके), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव

गुजरात जीएंट्स प्लेइंग एलेवेन 

सोफिया डुंकले, लौरा वुलवार, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (सी), सुषमा वर्मा (यूके), किम गार्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्वनी कुमारी

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *