Delhi Govt Jobs: DSSB ने निकाली 250 पदों पर भर्ती, 1.2 लाख तक सैलरी, 10 वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Delhi Govt Jobs: DSSB ने 250 रिक्त पदों पर भरी निकाली हैं, जिन अभ्यर्थी ने 10 वीं पास और ITI कर चुकें है उनके लिए DSSB एक बेहद विकल्प हो सकता है, जो व्यक्ति योग्य है वह DSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपन फॉर्म भर सकते हैं। DSSB की orginal वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in है, वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन के जरिये फुल इनफार्मेशन ले सकते हैं। 

दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए सही मौका है,  DSSB ग्रुप बी और ग्रुप सी की भर्ती का आवेदन शुरू हो चुकें है. अभ्यर्थी 7 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं. DSSB भर्ती का लक्ष्य ट्रेनिंग और टेक्निकल एजुकेशन (DTTE) विभाग और NCT  में 258  रिक्त पदों को भरना हैं. 

DSSB Vacancy 2023

इंस्ट्रक्टर मिलराइट: 7 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर): 2 पद
मेंटेनेंस मैकेनिक: 1 पद
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर: 159 पद
रोजगार कौशल प्रशिक्षक: 18 पद
वर्कशॉप कैलकुलेशन और साइंस इंस्ट्रक्टर: 26 पद

वर्कशॉप अटेंडेंट: 45 पद
कुल खाली पद – 258 पद

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी?

इंस्ट्रक्टर मिलराइट: पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये
टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर): पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये
.मेंटेनेंस मैकेनिक: पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर: पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये
रोजगार कौशल प्रशिक्षक: पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये
वर्कशॉप कैलकुलेशन और साइंस इंस्ट्रक्टर: पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये
वर्कशॉप अटेंडेंट: पे लेवल 2 के तहत 19900-63200 रुपये तक

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित अभ्यर्थी को 100 रुपये शुल्क देना होगा, DSSB में महिलाओं/ अनुसूची जाती/ अनुसूचित जनजाति/पीडब्लूडी/ ईएसएम को आवेदन फॉर्म का भुगतान न करने की छूट मिली हुई हैं। 

DSSB में कैसे करें आवेदन ?

  • सबसे पहले आपको ओर्जिनल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएँ 
  • अब आपको होम पेज पर अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फॉर्म पर क्लिक करना होगा 
  • पोर्टल में लोग इन करें और वांछित पद के लिए आवेदन करें 
  • अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरे और दस्तावेज अपलोड करें 
  • अब अपना फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें, फॉर्म जमा करें 
  • अब आपको सिर्फ फॉर्म को डाउनलोड करना है और भविष्य के लिए प्रिंट आउट जरूर निकालें 

 

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *