Airtel के रीचार्ज पर पाए फ्री 3 महीने तक Hotstar Subscription, ऐसे करें रीचार्ज

भारतीय एयरटेल ने एक जबरदस्त रीचार्ज प्लान निकला है जिसमें आपको फ्री Hotstar Subscription और Xtream App Subscription जैसे कई सब्सक्रिप्शन दिए जा रहें है, एयरटेल अपने ग्राहको को खुश करना चाहती है इसी वजह से यूजर के हिसाब से एक नहीं दो ऐसे रीचार्ज प्लान निकालें है।  यदि कोई भी उपभोक्ता रीचार्ज कराता है तो उसे एक ही रीचार्ज में 5 बड़ी वेबसाइट के सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए बिलकुल फ्री में मिलेंगे।

यदि यूजर क्रिकेट, फुटबॉल से सम्बंधित प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेने जायेगा तो उसे बहुत महंगा मिलेगा, लेकिन एयरटेल में माध्यम से एक ही रीचार्ज में यूजर को बिलकुल फ्री में यह सब सुविधा मिल जाएगी। कंपनी ने यूजर की भलाई के लिए यह प्लान निकालें हैं, चलिए जानते है कि प्लान कौन कौन से हैं।

499 प्लान 

एयरटेल ने अपने यूजर के लिए 499 रुपये का प्लान निकाला है जिसमें कंपनी आपको 3 GB Data/ Day , Unlimited local Calls & roaming Calls और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ Hotstar, Xtream, Apollo, Free Hellotunes और Wyank Music Free 3 महीने के लिए बिलकुल फ्री दिया जा रहा है।

किसी भी नजरिये से एयरटेल ने अपने यूजर के लिए बहुत ही बढ़िया प्लान निकाला है, यही प्लान एयरटेल ने 399 रुपये में भी दिया है लेकिन उसमें यूजर को सिर्फ 2.5 GB Data/Day मिलेगा।  सभी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन ज्यों के त्यों हैं।

399 प्लान 

एयरटेल ने अपने यूजर के लिए 399 रुपये का प्लान निकाला है जिसमें कंपनी आपको 2.5 GB Data/ Day , Unlimited local Calls, 28 दिन की वैलिडिटी के साथ Hotstar, Xtream, Apollo, Free Hellotunes और Wyank Music Free 3 महीने के लिए बिलकुल फ्री दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 

इस महीने लॉन्च होंगे धांसू स्मार्टफोन, कीमत और स्पेसिफिकेशन से लेकर जाने फीचर्स

Samsung Galaxy A54 5G जल्द लॉन्च होगा, मार्केट में डायरेक्ट Oneplus 11 R से टक्कर

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *