Haryana Bourd Paper Leak: सोशल मीडिया के जरिये बच्चे बच्चे तक पहुंचा बोर्ड का पेपर
Haryana Bourd Paper Leak: हरियाणा पेपर लीक होने का मामला दर्ज किया गया, दरअसल एक शिक्षक ने पेपर की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, शिक्षक ने 3 अलग अलग बारकोड के पेपर लीक किया है, शिक्षक सहित 5 लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया गया है.
हरियाणा में 10 वी क्लास का पेपर लीक हो जाने की वजह से बोर्ड हरकत में आ गया है, 28 फरवरी का हिंदी पेपर लीक हो जाने के बाद 14 मार्च को गणित का पेपर बी लीक कर दिया गया. सोनीपत के एक प्राइवेट टीचर ने गणित का पेपर लीक किया, प्राइवेट टीचर द्वारा 3 अलग अलग बारकोड पेपर की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. जिसके बाद चैयरमेन फ्लाइंग टीम ने पहुंचकर कार्यवाही की.
पुलिस ने की कार्यवाही
बता दें कि मामला सोनीपत के गनौर खंड में आहुलाना स्थित गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से गणित का पेपर एक शिक्षक द्वारा लीक किया, जिसके बाद स्कूल को सीज कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन छात्रों एक प्राइवेट टीचर और अन्य के खिलाफ कार्यवाही की गई है, पुलिस द्वारा 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है और स्कूल एग्जाम सेण्टर के लिए निरस्त कर दिया है।