कम दाम में ज्यादा माइलेज वाली बाइक, घरेलु कामों के लिए सबसे बेस्ट बाइक, 55 हजार से शुरुआत

देश में माइलेज से लेकर हाई स्पीड तक की बाइक आसानी से मिल जाती है, एक माध्यम परिवार के लिए सबसे बड़ी बात होती है कि वह एक नई बाइक ख़रीदे।  जिससे घर के सभी काम आसानी से हो जाए, माध्यम वर्ग बड़ी बाइक लेना नहीं चाहता है उसे सिर्फ ऐसी बाइक की जरुरत होती है जो उसकी जरूरतों को पूरा कर सकें। आज हम माध्यम वर्ग के परिवारों वालों के लिए 3 ऐसी बाइक लेकर आये हैं, जो काम पैसे में ज्यादा दूरी तय करने में सक्षम है।  कंपनी ने माध्यम वर्ग को देखते हुए इन बाइक का निर्माण किया था. देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए 55 हजार रुपये से बाइक की कीमत है।

1. Bajaj CT110X – 67,322 रुपये 

बजाज कंपनी की CT 11 x  हमारी पहली बाइक है, जिसमें कंपनी ने 115.45 cc का पॉवरफुल इंजन के साथ 8.6 PS पावर और 9.8 Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं, कंपनी ने इस इंजन के साथ 4 गीयरबॉक्स दिए हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक की टॉप स्पीड 90km/h मापी गई है. Bajaj CT 110 X 67322 रुपये शुरुआती प्राइस है।

2. TVS Sport – 64,050 रुपये

हमारी दूसरी लिस्ट में TVS की Sport बाइक है जो की अपनी दमदार पावर और माइलेज के लिए जानी जाती है, TVS कंपनी ने इस बाइक में 109.77 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 7350 RPM 8.29  ps और 4500 RPM पर 8.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है, इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, कंपनी ने दावा किया है कि बाइक की टॉप स्पीड 90 km/h मापी जा चुकी हैं।

3. Hero HF 100-  54,962 रुपये

हमारी आखिरी और तीसरी लिस्ट में Hero की HF 100 बाइक है जो पूरे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी की बाइक है, देश भर में आपको ज्यादातर Hero की बाइक देखने को मिल जाएँगी।  कंपनी ने इस बाइक में 97.2 cc का इंजन में 8 ps की पवार और 8.05 टॉर्क जनरेट करता है। Hero HF 100 की एक्सशोरूम प्राइस 54,962 रुपये हैं और Hero HF Delux  की 60,308 रुपये से शुरू होती है।

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *