व्हाट्सएप मीडिया प्रॉब्लम को कैसे ठीक करें ? ये रहा आसान तरीका

Whatsapp Media Problem: व्हाट्सएप अपडेट होने के बाद व्हाट्सएप मैसेज मीडिया कांटेक्ट गायब होने की समस्या सें यूजर्स परेशान है, बता दें कि यहां समस्या व्हाट्सएप के एंड्रॉयड वर्जन 2.21.9.2 और 2.219.6 पर मौजूद यूजर्स समस्या का सामना कर रहे हैं। कुछ एंड्रॉयड यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप ने फिलहाल इस समस्या पर किसी भी प्रकार का बयान आधिकारिक तौर पर नहीं दिया है और ना ही इसके जोक्स करने के लिए कुछ सुझाव दिया है।

इसे भी पढ़ें:- सैमसंग लांच करने वाला है दो मिड रेंज स्मार्टफोन, मार्केट में आते ही मची खलबली

व्हाट्सएप बेटा इन्फ्यू ने जानकारी दी कि कुछ एंड्रॉयड यूजर्स को नोटिस किया गया है कि वह अपनी लेटेस्ट व्हाट्सएप एंड्रॉयड वर्जन पर मीडिया कांटेक्ट वीडियो फोटो किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट खोज नहीं पा रहे हैं, वह कांटेक्ट उनके फोन में मौजूद है जिसे वह फोन की फोटो वीडियो गैलरी के जरिए एक्सेस कर सकते हैं, आप भी उन लोगों में से हैं जो व्हाट्सएप को इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो हमने नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो करके मीडिया कॉन्टैक्ट आसानी के साथ आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- Disney + Hotstar Subscription पाने का आसान तरीका

व्हाट्सएप में मीडिया प्रॉब्लम को ऐसे सॉल्व करें 

Wabetainfo ने एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सएप पर गायब हुए मीडिया जैसी वीडियो फोटो को ढूंढने के लिए Wabetainfo ने तरीका बताया है जिससे यूजर का डाटा वापस मिल सकेगा तेजस को प्रक्रिया बताने से पहले अपनी चैट का बैकअप रखने की सलाह दी गई है। 

  1. अपने फोन में व्हाट्सएप आप की सेटिंग में जाकर क्लियर कैच करें ध्यान रखेंगे ऐप बैकग्राउंड में भी ना चल रही हो।
  2. फोन के फाइल मैनेजर में व्हाट्सएप फोल्डर में मीडिया पर जाएं।
  3. अब मीडिया फोल्डर के कांटेक्ट को Android>media>com.WhatsApp>WhatsApp>media पर जाए। ध्यान रखें कि आपको केवल मीडिया फोल्डर के कांटेक्ट को ही मूव करना है 
  4. इसके बाद आपको इंतजार करना है की सारा कांटेक्ट सही जगह पर मूव हो जाए, प्रक्रिया पूरी होने के बाद व्हाट्सएप app को खोलें 

अब आपके पास सारा डाटा व्हाट्सएप पर वापस आ गया होगा। यदि आपको आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *