IND vs AUS: अहमदाबाद का आखिरी टेस्ट ड्रा की तरफ अग्रसर
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच अहमदाबाद में खला जा रहा है, दोनों ही टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन दिखते हुए अहमदबास टेस्ट मैच आखिरी दिन तक आ पहुंचा हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते 480 रन बनाये जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 571 रन बनाकर 91 रन की ऑस्ट्रेलिया टीम पर बढ़त हांसिल कर ली।
ऑस्ट्रेलिया टीम अहमदाबाद टेस्ट के पांचवे दिन बैटिंग कर रहीं हैं, ऑस्ट्रेलिया ने 73 रन पर मात्रा 1 विकेट खोया है. जिसमें से ट्रेविस हेड 45 और लाबुषाने 22 रन बनाकर दोनों बल्लेबाज खेल रहें हैं. भारत की तरफ से एक मात्रा विकेट रविचंद्रन आश्विन को मिली है।
इसे भी पढ़ें:- बांग्लादेश ने इंग्लैंड का घमंड चकनाचूर किया, विश्व चैंपियन को लगातार दो मैच में दी पटखनी
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये हैं, भारत विराट की बदौलत टेस्ट ड्रा करने में कामयाब हो सकती है, भारत की तरफ से शानदार दो शतक और एक अक्षर पटेल का अर्धशतक के कारण भारत मजबूत स्थिति में हैं।
इसे भी पढ़े:- विराट, अक्षर और शुभमन गिल की बदौलत टीम ने बनाई ऑस्ट्रेलिया पर 88 रन की बढ़त
इंडिया प्लेइंग एलेवेन
Rohit Sharma (c), Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Srikar Bharat (wk), Ravindra Jadeja, Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Umesh Yadav, Mohammed Shami
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग एलेवेन
Travis Head, Usman Khawaja, Marnus Labuschagne, Steven Smith (c), Peter Handscomb, Cameron Green, Alex Carey (wk), Mitchell Starc, Matthew Kuhnemann, Todd Murphy, Nathan Lyon