IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आखिरी टेस्ट मैच की चौथी दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर से हुई है टीम इंडिया का एक धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गया है। श्रेयस अय्यर चोट की वजह से बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं निकल पाए हैं आखिरी मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे में खिलाड़ी इस मैच में खेलने नहीं आता तो टीम इंडिया के लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है। 

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका

टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अहमदाबाद टेस्ट के बीज चोटिल हो गए हैं। श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत फिजियो से की उन्हें स्कैन के लिए भेज दिया गया है। बीसीसीआई और मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए रखे हैं।

पहले टेस्ट से भी बाहर थे अय्यर 

अय्यर बैक इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए थे आइए को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले पीठ में चोट लगी थी अय्यर इसी चोट के चलते एक बार फिर टेंशन में आ गए हैं पिछले साल श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन काफी बेहतरीन था लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्लब चल रही सीरीज में वह अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: विराट और गिल की जद्दोजहद से भारत की लड़ाई जारी, मैच का चौथा दिन होगा निर्णायक

शुभमन गिल ने ठोका शानदार शतक, लोकेश राहुल पर गिरी गाज

 

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *