IND vs AUS: विराट और गिल की जद्दोजहद से भारत की लड़ाई जारी, मैच का चौथा दिन होगा निर्णायक
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है, दोनों टीम आखिरी मैच जीतने का भरपूर प्रयास कर रही हैं. लेकिन आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ जाता हुआ दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 480 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 289/3 रन बना सकी।
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने मोर्चा साधा हुआ है, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. जिसके कारण चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल दोनों ने 113 रन की साझेदारी हुई. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाते हुए, लोकेश राहुल के लिए मुश्किलें कड़ी कर दी हैं. तीसरी कोहली और शुभमन के मध्य 58 रन की साझेदारी हुई. भारतीय टीम बड़ी साझेदारी की बदौलत 289 रन के लक्ष्य तक पहुँच पाया हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 35, शुभमन गिल ने 128, चेतेश्वर पुजारा ने 42 और विराट कोहली 59 नाबाद रविंद्र जडेजा 16 नाबाद खेल रहे हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए तीसरे दिन मात्रा 3 विकेट गवाए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बॉलिंग कुछ खास नहीं हुई है, ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ सोच में पड़े हुए थे आखिर उनके गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी होने के बावजूद विकेट नहीं ले पाए. मिचेल स्टार्क ने अपने स्पेल में 17 ओवर में 2 मेडल ओवर डालकर 74 रन खर्च किये है. वहीँ अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाने वाला बल्लेबाज और बॉलर ग्रीन ने 10 ओवर में 45 रन दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिन गेंदबाजों को विकेट लेने में सफलता हासिल हुई है, नाथन ल्योन ने 37 ओवर में 75 रन देकर 1 विकेट हासिल की है, वहीं कुल्हेमान ने 13 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट हासिल की, वहीं युवा गेंदबाज टॉड मर्फी 22 ओवर में 45 रन देकर 1 अहम विकेट हासिल की।
अहमदाबाद का आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है, यदि भारतीय टीम चौथे दिन पूरा दिन खेलके 200 रन की भी बढ़त ले लेती है तो ऑस्ट्रेलिया टीम के पास 1 दिन होगा। ऑस्ट्रेलिया टीम चाहेगी कि वह आराम से यह आखिरी टेस्ट ड्रॉ हो सके।
यह भी पढ़े: