IND vs AUS: भारत में वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, लोकेश राहुल ने 71 रन की नाबाद शानदार पारी खेली

भारत और ऑस्ट्रेलिया का एकदिवसीय मैच वानखेड़े में खेला गया, जहाँ दोनों ही टीमों के बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे, भारत ने टॉस पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। 

टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 188 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में लक्ष्य पूरी तरह से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिशेल मार्श ने बनाये उन्होंने महज 61 बॉल में 81 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. वहीं भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने एक सधी हुई पारी खेली, लोकेश राहुल ने 91 बॉल में 71 रन जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था।भारत ने सीरीज पर बढ़त बना ली है भारत ऑस्ट्रेलिया से सीरीज में 1-0 से आगे हैं।  

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ में 188 रन पर ऑल आउट हो गयी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों में से सबसे ज्यादा रन मिशेल मार्श 81, इंग्लिस 26 और स्टीव स्मिथ 22 रन बनाये।  एक समय पर ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया टीम 300+ रन मैच में बनाएगी। लेकिन टीम की जल्दी से जल्दी विकेट गिरने लग गए।  भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 5 विकेट 20 रन के अंदर ले लिए। 


Also Read: हार्दिक पांड्या की बॉल पर लोकेश राहुल ने लपका बेहद खतरनाक कैच


भारतीय गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की, मोहम्मद शमी और सिराज ने 3- 3 विकेट हासिल किये, वहीं सर रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट और कुलदीप और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला। 

भारतीय टीम का बुरा हाल ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कर दिया था, उन्होंने अपने स्पेल में 9.5 ओवर में 49 रन देकर अहम् 3 विकेट हांसिल किये, ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी बेहद सटीक गेंदबाजी वानखेड़े की पिच पर की, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सफल गेंदबाज स्टार्क 3 विकेट,  स्टोइनिस 2 विकेट रहे।  

भारत के एक समय पर 16/3 विकेट गिर चुके थे, ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी तरफ भारत के ऊपर हाभी हो चुकी थी वहीँ से लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या के बीच 44 रन की साझेदारी हुई, यहीं से पूरे मैच का पलड़ा पलट चूका था,  स्टोइनिस की गेंद पर टीम के 83 रन के स्कोर पर आउट हो गए। लोकेश राहुल और रविंद्र जडेजा ने सूझबूझ भरी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से पहले मुकाबले में मात दी। 


Also Read: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रन पर किया ऑल आउट, शमी, सिराज ने लिए तीन तीन विकेट


लोकेश राहुल बहुत लम्बे समय से टीम में परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे, उनके अर्धशतक ने सभी ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब दे दिया है। लोकेश राहुल ने भारत के लिए एक शानदार मैच जिताऊ पारी खेली। वहीँ वानखेड़े मैच में सर रवेंद्र जडेजा को मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया है।  उन्होंने 2 विकेट और अहम् 45 रन बनाये और फील्डिंग में कई रन भी रोके।

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *