IND VS AUS: आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया टीम का दबदबा, उस्मान ख्वाजा ने ठोका शतक

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा हैं, दोनों देशों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच का लुत्फ़ उठा रहे हैं. ऐसे में दोनों टीमों के लिए मैच जीतना बहुत जरूरी हो जाता हैं. अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने 2 और ऑस्ट्रेलिया ने 1 मैच जीता हैं. भारतीय टीम के सामने बहुत बड़ी चुनौती है कि उसे आखिरी टेस्ट मैच जीतना होगा।  यदि भारतीय टीम आखिरी मैच हार जाती है तो भारत टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर हो सकती हैं. भारतीय टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला  होने वाला है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट में कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिए है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने कप्तान का सम्मान रखते हुए, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बोर्ड पर 255/4 रन ठोक दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम ने अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन अपने नाम कर लिया है. भारतीय तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन के सामने असहज से दिखाई दिए. मोहम्मद शमी, अश्विन और जडेजा को छोड़कर किसी भी गेंदबाज को विकेट हांसिल नहीं हुई हैं. मोहम्मद शमी ने 2, अश्विन ने 1 और जडेजा ने 1 विकेट हासिल की हैं। 

Usman Khawaja scores century on first day of last Test
Usman Khawaja scores century on first day of last Test

ऑस्ट्रेलिया टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 255 रन बनाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 32 उस्मान ख्वाजा नाबाद 104 मार्नस लाबुशाने 3 कप्तान स्टीव स्मिथ 38 पीटर हैंड्सकॉम्ब 17 और कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के गेंदबाजों को सरल तरीके से खेलने में कामयाब रही। 

यह भी पढ़ें: 

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *