एक रीचार्ज से पूरे घर में चलेगा इंटरनेट, Jio ने अपने यूजर के लिए खास ऑफर

भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी ने एक फैमिली प्लान शुरू किया है, जिसमें यूजर एक ही रीचार्ज से पूरे घर वाले इंटरनेट चला सकते है, आपने देख होगा कि jio अपने यूजर के लिए कितने रिचार्ज प्लान दिया हुआ है, किसी प्लान में ott सब्सक्रिप्शन के साथ फ्री इंटरनेट देता है तो किसी प्लान में सिर्फ डाटा ही देता है।  Jio ने हाल ही में एक रीचार्ज अपने पोर्टफोलियों में ऐड किया है जिसका लाभ jio यूजर उठा सकते हैं।

Jio कंपनी ने पोस्टपेड यूजर के लिए खास ऑफर निकाला है, यदि आप एक Jio के पोस्टपेड यूजर हो तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हो, कंपनी ने इस प्लान को फैमिली के लिए शुरू किया है, Jio पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 399 रुपये से शुरू होती है, जिसमें सिर्फ एक व्यक्ति इंटरनेट यूज़ कर सकता है.

कम्पनी द्वारा कई तरीके के प्लान लांच किये हैं, इस प्लान में आपको दो यूजर से लेकर चार यूजर तक का प्लान दिया दिया जा रहा है, Jio के पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 399 से शुरू होती है लेकिन आप फैमिली वाला प्लान लेना चाहते है तो आपको 599 रुपये देने होंगे, 599 वाले प्लान में मेन यूजर को छोड़कर एक  इसका लाभ उठा सकता है।


Also Read: कम दाम में ज्यादा माइलेज वाली बाइक, घरेलु कामों के लिए सबसे बेस्ट बाइक, 55 हजार से शुरुआत


सिर्फ दो लोगों का चलेगा फ़ोन में इंटरनेट 

599 रुपये वाले प्लान में सिर्फ दो यूजर इंटरनेट का यूज़ कर सकते है, इसमें यूजर को 100 GB डाटा हर बिलिंग में मिलता हैं, यदि आपका डाटा लिमिट ख़त्म हो जाता है तो jio आपका प्लान में आगे से 10 rs/day  काटता रहेगा।  जिसका पेमेंट आपको बाद में करना होगा।

jio का इंटरनेट प्लान का डाटा ख़त्म होने के बाद भी आप यूज़ कर सकते हैं, जिसका पेमेंट jio आपसे बाद में लेता है। 599 वाले प्लान में Jio अनलिमिटेड कॉलिंग के बाद 100 sms/day भी दिया जाता है. कंपनी द्वारा इस प्लान में Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है, जिसका लाभ एंटरटेनमेंट में ले सकते हो।  


Also Read: लटके झटकों से अंजलि राघव कंगना रनौत के शो लॉक उप में मचाएंगी धूम


799 प्लान  दो से अधिक लोगों का चलेगा इंटरनेट 

jio ने बड़े ही सिस्टम से अलग अलग यूजर के लिए प्लान बनाया हुआ है, यदि आप दो से अधिक यूजर के लिए 799 वाला प्लान दिया हुआ है, जिसमें 4 यूजर प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान में 150 GB डाटा पूरी वैलिडिटी के साथ दिया जाता है, इसमें मेन यूजर एक साथ दो एडिशनल कंज्यूमर जुड़ सकते हैं.

Jio  का ये प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 sms/day दिया जाता है, प्लान में Netflix और Amazon Prime का फ्री  सब्सक्रिप्शन दिया हुआ हैं।  जिसका इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के लिए कर सकते हो। 

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *