ट्विटर की तरह meta ने भी लॉन्च की FB, Instagram का paid Subscription Plan, प्रति माह देने होंगे रुपये
एलोन मुश्क दुनिया के सबसे अरबपति इंसान हैं, उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद कर paid service देना शुरू कर दिया है जिससे उन्हें बहुत ज्यादा रेवेन्यू जनरेट हो रहा है, अब ट्विटर की तरह meta ने भी अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम ब्लू बैज की सर्विस पैसो से देना शुरू कर दिया है। ऐसे में बहुत सारे लोग है जो ब्लू बैज लेने के लिए बैठे हैं।
ट्विटर ceo एलोन मस्क ने ब्लू बैज की paid service 1 महीने पहले से ही दे रहें है, जिसका रेवेन्यू देखते ही सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी ने भी अपनी सर्विस शुरू कर दी हैं। meta ने अपनी सर्विस अमेरिका में शुरू की है, जल्द ही सभी देशों में सर्विस देने शुरू करेगी।
ब्लू बैज के लिए क्या चाहिए ?
यदि आप ट्विटर या meta का ब्लू बैज लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे। अब आप पैसे देकर monthly subscription से ब्लू बैज पा सकते हो। ब्लू बैज पाने के लिए meta आपसे हर महीने 990 रुपये लेगा, यदि आप एक ios यूजर है तो आपसे 1240 रुपये प्रति महीना चार्ज लगेगा। ब्लू बैज के लिए आपको एक सरकारी document की जरुरत पड़ेगी। जिसमें आप आधार कार्ड, पैन कार्ड लगा सकते हो।
Also Read: विशाखापट्टनम में बारिश बिगाड़ सकती है खेल, लगातार 6 घंटे बारिश होने का अनुमान
कंपनी इस सर्विस को अभी टेस्ट कर रही है टेस्ट सफल होने के बाद सभी देशों में सर्विस लागू हो जाएगी। अब एक नार्मल व्यक्ति भी मंथली प्लान लेकर ब्लू बैज ले सकता है।
एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद बहुत सारे बदलाव किये हैं, उन्होंने वेरिफिकेशन बैज की कैटेगरी बना दी हैं, जिससे कंपनी में काम करने वाले वर्कर अच्छे से जान सके कि किसकी प्रोफाइल हैं।ब्लू बैज में कई बदलाव किये गए है, जिसमें कंपनियों को येलो बैज, सरकारी अधिकारियों को ग्रे, इंडीविजुअल लोगों को ब्लू बैज मिल रहा है।