इंदौर में MC Stan का शो हुआ रद्द, करणी सेना ने कहा जहाँ मिलेगा मार खायेगा

बिग बॉस विनर mc stan इंदौर में शो के दौरान उन्हें भागना पड़ा, दरअसल मामला यह है कि इंदौर में mc stan शो शुरू होने से पहले करणी सेना ने mc stan से कहा आप यहाँ पर गाली गलौच वाले गाने नहीं गा सकते है, वर्ण करणी सेना आपके विरूद्ध कुछ भी कर सकती हैं. 

mc stan ने इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में mc stan का एक शो होना था, करणी सेना द्वारा रैपर को यह बता दिया गया था कि वह यहाँ पर आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। लेकिन सिंगर नहीं माना देर रात शो के बीच उन्होंने गाना गाया और करणी सेना के कुछ लोग स्टेज पर चढ़कर हंगामा करने लगे। 

हंगामा शुरू होते ही एमसी स्टेन को शो छोड़कर भागना पड़ा, शो के बीच हंगामा इतना बढ़ चूका था कि पुलिस ने शो के बीच लाठी चार्ज भी किया। करणी सेना के विरोध के बाद शो को बिलकुल बंद करना पड़ा, करणी सेना के हजारों लोग रोड पर उतर गए उन्होंने शो का जमकर विरोध किया है। 


Also Read: सपना चौधरी ने कराया गन के साथ फोटोशूट, लोगों ने कहा गुंडी बनना है तेरे को


करणी सेना ने एमसी स्टेन को दी धमकी 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि करणी सेना के कार्यकर्ता दिग्विजय सोलंकी अपने कार्यकर्ताओं के साथ देर रात लसूड़िया इंदौर में होटल पर पहुंचे थे। जहाँ पर लोगों ने एमसी स्टेन का जमकर विरोध किया है, विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ चूका था कि वहां पर तीन थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। करणी सेना के कार्यकर्ताओ ने लोगों की धमकी दी कि इंदौर में आपत्तिजनक वाले शो अब नहीं चलेंगे। जो आज हुआ है ऐसा ही आने वाले शो पर होगा। 


Also Read: Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने ढाया कहर, लोगों ने किया जमकर ट्रोल


कौन है एमसी स्टेन 

एमसी स्टेन एक गरीब परिवार से आते हैं, वह अपने गानों के लिए लोगों के बीच प्रचलित हैं, उनकी अलग तरीके की स्टाइल से वह लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं, अभी हाल ही में उन्होंने बिग बॉस जीता था, जिसके बाद उनकी बहुत ज्यादा फैन फोल्लोविंग बढ़ गई हैं. अभी के समय में एमसी स्टेन के पास बहुत ज्यादा शो है जिसके कारण वह बहुत व्यस्त व्यक्ति हैं।  उन्होंने यह पहचान खुद के दम पर बनाई हैं।

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *