मिचेल मार्श तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 61 बॉल में 81 रन बनाए
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे वानखेड़े में शुरू हो चुका हैं, हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया है, ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 140/4 रन बना लिए हैं। जिसमें मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 65 बॉल में 81 रन ठोक दिए हैं, अपनी पारी में 5 छक्के और 10 चौके मारे, वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करके पहली विकेट हासिल की। स्टीव स्मिथ 22 रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर लोकेश राहुल ने खतरनाक कैच लेकर आउट कर दिया, मिचेल मार्श रवेद्र जडेजा की गेंद पर मोहम्मद सिराज के हाथों में कैच आउट हो गए, लाबूषने कुलदीप यादव की गेंद पर रवेंद्र जडेजा ने ड्राइव मारकर जबरदस्त कैच लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम की चौथी विकेट हासिल की ।
Also Read: भारतीय टीम ने जमकर बहाया पसीना, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में खेला जायेगा पहला मैच
भारतीय टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी दिखाते हुए, मोहम्मद सिराज, रवेंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या को एक एक विकट हासिल हो चुकी हैं।
भारत प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या (c), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मारनस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (डब्ल्यूके), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा