PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13th Installment: जिस किसान भाइयों की नहीं आयी 13 वीं क़िस्त, यहाँ से करें शिकायत

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13th Installment: भारत सरकार ने 27 फरवरी को किसानों की दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना 13वीं क़िस्त सभी किसान भाइयों के खातों में दाल दी  गई है, यदि किसी भी किसान भाई के खाते में 13वीं क़िस्त नहीं आई है तो उसे घबराने की कोई जरुरत नहीं है.जिन भाइयों के खाते में 13 वीं क़िस्त नहीं आईं है उनके मन में सवाल चल रहें होंगे कि अभी भी हमारे खाते में 13 वीं क़िस्त आ सकती है। 

किसान भाइयों की 13 वीं क़िस्त नहीं मिली है, वे किसान भाई अपनी शिकायत सरकार तक पहुंचा सकते हैं, मैं आपको सरल शब्दों में बताऊंगा कि किस तरह आप अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 13 वीं क़िस्त 27 फरवरी को सभी के खातों में दाल दी है, 13 वीं क़िस्त लगभग 80 प्रतिशत किसान लोगों के खाते में पैसे पहुँच चुके हैं, बहुत ऐसे किसान भाई है जिनकी क़िस्त उनके कहते में नहीं आई हैं।  किसान भाई सोच रहें होंगे कि उन्हें 13 वीं क़िस्त मिलेगी कि नहीं 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के टोल फ्री नंबर और ईमेल नीचे दिए हुए हैं, किसान भाई दोनों माध्यम  अनुसार क़िस्त के बारे जानकारी ले सकते हैं, यह बताना बहुत मुश्किल है कि 13 वीं क़िस्त आएगी कि नहीं।  लेकिन आप कस्टमर से बात करके सुझाव ले सकते हैं। 

contact :- [email protected]

Call this helpline number 011-24300606

PM Kisan Helpline Number : 18001155266

PM Kisan Toll Free Number : 155261

PM Kisan Landline Number : 011-23381092, 23382401

PM Kisan Other helpline Number: 0120-6025109 

बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें 

  •  सबसे पहले आपको pmkisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा , https://pmkisan.gov.in/portal
  • payment success tab पर जाओ 
  • अपने दाई और पीले कलर में dashboard  पर जाये 
  • यहाँ आपको स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, sub डिस्ट्रिक्ट और पंचायत सेलेक्ट करनी है 
  • अब आपको show button पर क्लिक करते हैं 
  • यहाँ आपको अपनी डिटेल्स चुनने है 
  •  अब आपको get report पर क्लिक करना है 
  • अब आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में आ चुके हैं 
Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *