सैमसंग लांच करने वाला है दो मिड रेंज स्मार्टफोन, मार्केट में आते ही मची खलबली

Samsung Galaxy A54 & A34 Smartphone: सैमसंग कंपनी भारत में गैलेक्सी सीरीज के 2 मिड रेंज मोबाइल लॉन्च करने वाली है, बता दें कि कंपनी की तरफ से जानकारी के अनुसार Galaxy A54 और Galaxy A34 को 16 मार्च को लंच करने वाली हैं। 

सैमसंग ने हाल ही में अपना प्रीमियम फोन सैमसंग गैलेक्सी s23 लॉन्च किया था कंपनी 1 मिड रेंज प्राइस के अंदर दो फोन लांच करने जा रही है, सैमसंग 16 मार्च को A सीरीज के दो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा । अभी सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन कुछ लीक्स और अपडेट्स के मुताबिक सैमसंग अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। साल के शुरुआत में ही सैमसंग ने A 14 स्मार्टफोन लॉन्च किया था।

Samsung is going to launch two mid-range smartphones, there is a stir in the market as soon as it arrives
Samsung is going to launch two mid-range smartphones, there is a stir in the market as soon as it arrives

सैमसंग A 54 फीचर्स और प्राइस 

सैमसंग अपने मिड रेंज ग्राहकों को खुश करने के लिए सैमसंग Galaxy A 54 में जबरदस्त फीचर्स के साथ लांच करने वाला है, सैमसंग के नए मिड रेंज स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच की डिस्प्ले के साथ नजर आएगा। फ़ोन में रियर कैमरा 50+12+5 का रहने वाला है वहीँ फ्रंट कमरा 32 मेगापिक्सेल का होने वाला है. सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त चिपसेट  Samsung Exynos 1330 8 GB RAM के साथ मार्किट में उतरने वाला हैं 

सैमसंग A 34 स्पेसिफिकेशन और प्राइस 

सैमसंग  मिड रेंज स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल hd डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट के साथ आती है , स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1080 SoC और 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज दी जा सकती है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन का वजन 200 ग्राम हो सकता है, सैमसंग अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए बैक में तीन कैमरा दे रही हैं, जिससे यूजर अच्छे से फोटो ले सकें। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया गया हैं. स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल दिया हुआ है. इसमें 5000 mAh की बैटरी और 25 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग दी हुई हैं. 

Galaxy A 54 और Galaxy A 34 स्मार्टफोन प्राइस 

सैमसंग अपने दो मिड रेंज स्मार्टफोन को मार्च के लास्ट तक कभी भी लांच कर सकता है, सैमसंग के दो बड़े स्मर्टफ़ोने की मार्किट में बहुत हाइप बानी हुई है. जिससे हर की इन दो स्मार्टफोन के बारे में जानना चाहता है. बता दें कि अभी स्मार्टफोन के प्राइस फिक्स नहीं हैं. जिससे हम सही प्राइस नहीं बता सकते लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung Galaxy A 54 की कीमत 34999 रुपये और Samsung Galaxy A 34 की कीमत 35990 हो सकती हैं।  

यह भी पढ़ें: 

Disney + Hotstar Subscription पाने का आसान तरीका

एसी वेबसाइट जहाँ काम करके लाखों कमाए जा सकते हैं , जाने कैसे

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *